धनबाद: आइएसएम कई ऐसे महत्वपूर्ण शोध परियोजनाओं पर काम कर रहा है जिसका सरोकार आम आदमी से हैं. इनमें सोलर एनर्जी( सौर ऊर्जा), बॉयो गैस व साइकिल रिक्शा का अपग्रेडेशन शामिल है.
संस्थान ने झारखंड सरकार को इस सबंध में एक प्रस्ताव भी भेजा है. प्रस्ताव में राज्य सरकार के साथ साझा तौर पर इन परियोजनाओं को लागू करने की इच्छा जतायी गयी है.
संस्थान के डीन ( रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्रो. आर वेणुगोपाल ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान से अब तक आर एंड डी से 6.5 करोड़ की कमाई की है, जबकि 10 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.