कार्यकर्ता सम्मलेन शुरू होने के पूर्व झामुमो के पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने महासचिव के तीनों दावेदारों से बातचीत की. एक घंटे तक मान-मनौव्वल का दौर चला. अंतत: देबु महतो व युद्धेश्वर सिंह ने अपनी दावेदारी वापस ले ली. कार्यकर्ता सम्मेलन में पर्यवेक्षक गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन व पूर्व मंत्री सह संयोजक मथुरा, अशोक मंडल, कंसारी मंडल सहित प्रखंड व पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे. पवन महतो पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के बहनोई हैं.
Advertisement
रमेश टुडू जिला अध्यक्ष और पवन महतो बने महासचिव
धनबाद: झारखंड मुक्ति मोरचा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में हुआ. आम सहमति से रमेश टुडू को पुन: जिलाध्यक्ष चुना गया. साथ ही पवन महतो को महासचिव चुना गया. अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र रमेश टुडू दावेदार थे, जबकि महासचिव पद के लिए पवन महतो, देबू महतो व युद्धेश्वर सिंह तीन […]
धनबाद: झारखंड मुक्ति मोरचा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में हुआ. आम सहमति से रमेश टुडू को पुन: जिलाध्यक्ष चुना गया. साथ ही पवन महतो को महासचिव चुना गया. अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र रमेश टुडू दावेदार थे, जबकि महासचिव पद के लिए पवन महतो, देबू महतो व युद्धेश्वर सिंह तीन दावेदार थे.
कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ : योगेंद्र
गोमिया विधायक सह पर्यवेक्षक योगेंद्र महतो ने कहा कि धनबाद की अलग पहचान है. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता अपने दायित्व को कंधे पर लेकर चलें. जरूरत पड़ी तो आपके साथ कंधे से कंधे मिला कर चलने को तैयार है.
कल झामुमो का : हाजी हुसैन
पूर्व मंत्री हाजी हुसैन ने कहा कि धनबाद, झामुमो का गढ़ रहा है. झामुमो कुछ दिन पहले सत्ता में था. गुरुजी के प्रयास से अलग राज्य मिला. 14 माह में जो हेमंत सोरेन ने कर दिखाया, वह 14 साल में नहीं हुआ. पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आनेवाला समय झामुमो का होगा.
यहां गुटबाजी नहीं : मथुरा महतो
पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि जेएमएम का जन्म धनबाद से हुआ है. अन्य जिलों की अपेक्षा यहां के संगठन में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है. बोकारो में हंगामा हुआ, लेकिन धनबाद में कभी भी विवाद नहीं हुआ है. जिला या केंद्रीय समिति के कार्यकर्ता हमेशा सहयोग करते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement