Advertisement
बच्चों को भर पेट भोजन भी नहीं
धनबाद: उपायुक्त केएन झा ने सोमवार को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह (सम्प्रेक्षण गृह) का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां भारी अव्यवस्था देखी. बच्चों ने भर पेट खाना नहीं मिलने की शिकायत की. डीसी ने संबंधित कर्मचारी-अधिकारियों को फटकार लगायी और स्थिति में सुधार का निर्देश दिया. वे वहां दो घंटे तक रहे. निरीक्षण में डीसी […]
धनबाद: उपायुक्त केएन झा ने सोमवार को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह (सम्प्रेक्षण गृह) का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां भारी अव्यवस्था देखी. बच्चों ने भर पेट खाना नहीं मिलने की शिकायत की. डीसी ने संबंधित कर्मचारी-अधिकारियों को फटकार लगायी और स्थिति में सुधार का निर्देश दिया. वे वहां दो घंटे तक रहे. निरीक्षण में डीसी के साथ एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एडीएम सप्लाइ अनिल सिंह, डीएसडब्ल्यू मो. परवेज इब्राहिमी भी थे.
हर तरफ गंदगी, बल्ब नहीं : हर तरफ गंदगी बिखरी थी. शौचालय चारों तरफ से टूटा और गंदा था. बल्ब भी नहीं लगे थे. जबकि बाल संप्रेक्षण गृह के लिए कुछ दिन पहले ही 10 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. सात लाख रुपये भवन निर्माण के लिए और तीन लाख रुपये बिजली व्यवस्था के लिए. डीसी ने शौचालय को ठीक करने और बल्ब लगाने का आदेश दिया.
बाल संरक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति : डीसी से बातचीत में बाल बंदियों ने कहा कि उन्हें भर पेट भोजन नहीं मिलता. डीसी ने तुरंत इस पर सुधार लाने का आदेश दिया. लिहाजा बाल संरक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी जिनके सामने अब प्रतिदिन भोजन बनाया जायेगा जो बाल बंदियों को दिया जायेगा. डीसी ने बाल बंदियों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था देखी. बच्चों से कई तरह के सवाल पूछे. बच्चों ने डीसी को अपने दिनचर्या से अवगत कराया.
बेलर नहीं मिलने से रिहाई नहीं : एक बाल कैदी ने पूछताछ में डीसी को बताया कि एक सप्ताह पहले ही उसे बेल मिल चुकी है, लेकिन कोई उसकी जमानत लेने को तैयार नहीं. इस कारण वह यहां बंद है. डीसी ने कारा पाल को तुरंत बेलर का इंतजाम करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement