18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासस-जमसं में भिड़ंत बम विस्फोट, फायरिंग

घनुडीह. दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिग में वर्चस्व के सवाल पर रविवार को अपराह्न् 3.30 बजे दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से आधा दर्जन बम फोड़े गये, दो राउंड फायरिंग भी हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. खूनी भिड़ंत जमसं (कुंती) और मासस समर्थकों में हुई. पूरा आउटसोर्सिग स्थल दो […]

घनुडीह. दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिग में वर्चस्व के सवाल पर रविवार को अपराह्न् 3.30 बजे दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से आधा दर्जन बम फोड़े गये, दो राउंड फायरिंग भी हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. खूनी भिड़ंत जमसं (कुंती) और मासस समर्थकों में हुई. पूरा आउटसोर्सिग स्थल दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. खदेड़ा-खदेड़ी व मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. छह बाइक क्षतिग्रस्त हुई है.

भिड़ंत शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद सबसे पहले धनसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तक तब दोनों गुट शांत पड़ चुके थे. इसके बाद झरिया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की है. स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पूरा प्रकरण पुराने लोडिंग प्वाइंट व नये लोडिंग प्वाइंट पर कोयला गिराने को ले हुआ.

तू-तू-मैं-मैं से बमबाजी-गोलीबारी तक : दोबारी पीओ गंगाधर महतो के आदेश पर बीजीआर प्रबंधन आज शाम तीन बजे परियोजना का उत्पादित कोयला जीरो सीम के पुराना डंप में गिरवा रहा था. जमसं समर्थक वहां पहुंच इसका विरोध करने लगे.
कहा कि नये डंप में ही कोयला गिराया जाये या प्रबंधन काम बंद करे. इस पर वहां मौजूद मासस समर्थकों ने जमसं का विरोध किया. जमसं व मासस समर्थक तू-तू, मैं-मैं के बाद आपस में उलझ गये. फिर खदेड़ा-खदेड़ी शुरू हो गयी. दहशत फैलाने के लिए बम-गोली चलने लगे. भिड़ंत में आधा दर्जन बम व दो राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें