इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया और वह भी अपनी पत्नी की साड़ी को ही फांसी का फंदा बनाया. आत्महत्या का पता तब चला जब पड़ोसी ने किसी काम के लिये संजय को आवाज दी. जवाब नहीं मिलने पर पडोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया.
Advertisement
पत्नी ने तलाक मांगा तो लगा ली फांसी
धनबाद: बैंक मोड़ थानांतर्गत शास्त्री नगर इस्ट निवासी संजय यादव (40) ने रविवार की शाम अपने घर में साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बैंक मोड़ पुलिस ने शव को पीएमसीएच भेज दिया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. इससे पहले मृतक की पत्नी श्वेता यादव ने बैंक मोड़ थाना में पति के […]
धनबाद: बैंक मोड़ थानांतर्गत शास्त्री नगर इस्ट निवासी संजय यादव (40) ने रविवार की शाम अपने घर में साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बैंक मोड़ पुलिस ने शव को पीएमसीएच भेज दिया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. इससे पहले मृतक की पत्नी श्वेता यादव ने बैंक मोड़ थाना में पति के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. मौत के बाद मृतक का भाई मंटू यादव हत्या का आरोप लगा रहा है.
क्या है मामला : मृतक के पिता गणोश यादव का बैंक मोड़ गुरुद्वारा के पीछे खटाल है. संजय मटकुरिया की एक मोटर पार्ट्स दुकान में सेल्स मैन का काम करता था. पत्नी बैंक मोड़ की एक प्रतिष्ठित दुकान में सेल्स मैन थी. पिछले कुछ साल से पति-पत्नी में लगातार झगड़ा हो रहा था. पति को शक था कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर किसी और के साथ रहना चाहती है. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था. परेशान पत्नी उससे तलाक लेना चाहती थी. रविवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था. उसे पता था कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है.
10 साल पहले हुआ था विवाह : मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय व श्वेता ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था. उसके बाद दोनों अच्छे से रह रहे थे. छह साल की बेटी है. श्वेता का मायके बोकारो है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि थोड़ा कुछ होने पर भी वह मायके चली जाती और उसके घर वाले आकर संजय को परेशान करते थे.
जीटी रोड में हुआ था विवाद : आज मामला तब बिगड़ा जब जीटी रोड खरनी मोड़ के समीप संजय यादव व श्वेता के बीच रविवार को जम कर झगड़ा हुआ. दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की. इसे देख वहां पर भीड़ जमा हो गयी. मारपीट के दौरान श्वेता के कपड़े फट गये , वहां से गुजर रहे डॉक्टर ने गाड़ी रोक दी. गाड़ी में बैठी एक नर्स ने गाड़ी से कपड़े निकाल कर उक्त महिला पर डाल दिया़ उसे डॉक्टर की गाड़ी में बैठा कर बरवाअड्डा थाने पहुंचा दिया गया़ वहां से वह बैंक मोड़ थाना पहुंची और अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत की.
पत्नी ने क्या की थी शिकायत : अपने लिखित आवेदन में श्वेता ने बताया कि दो माह पहले उसने अपने पति से तलाक लेने के लिए कहा था. इस बात पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट भी की थी. उसने अपने पति पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया. बताया कि उसके पति उसे आज निमियाघाट की तरफ ले जा रहे थे. रास्ते में गमछा से उसका गला दबाने का प्रयास किया. वह अपनी बेटी को भी जान मारने की धमकी दे रहा था. उसके हाथ में ब्लेड था. वह कभी श्वेता को मारने की कोशिश कर रहा था तो कभी अपनी कलाई काटने की बात कह रहा था. रास्ता भर दोनों में झगड़ा होता रहा, इसी बीच एक गाड़ी आकर रुकी. जबकि पति का कहना था कि श्वेता किसी अन्य व्यक्ति से मिलने के लिए तोपचांची झील जा रही थी. उसे सूचना मिली और वह पीछा कर उसके पास पहुंच गया. वह उसे जाने से मना कर रहा था और घर आने की बात कह रहा था, लेकिन वह नहीं मानी और इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement