इस प्रशिक्षण केंद्र के कल्याण भवन में शिफ्ट होने से बीसीसीएल के सभी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सेंट्रलाइज हो जायेंगे. मालूम हो कि एमटीआइ को छोड़ सभी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पहले से कल्याण भवन में अवस्थित हैं.
निरीक्षण के दौरान डीपी के साथ एचआरडी के महाप्रबंधक सुबीर घोष, उप महाप्रबंधक (वेलफेयर) एस सूद, प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह आदि थे. सूत्रों के अनुसार धनसार स्थित इएमटीआइ के नीचे कोयले का विशाल भंडार है. कोयला निकासी व विश्वकर्मा परियोजना के विस्तारीकरण के लिए प्रशिक्षण केंद्र को धनसार से हटा कर कल्याण भवन में शिफ्ट किया जा रहा है.