Advertisement
स्थानीय नीति पर फैसला जल्द : मंत्री
धनबाद : राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड की स्थानीय नीति पर जल्द ही निर्णय ले लिया जायेगा. कहा कि इसमें स्थानीय लोगों के हितों का ख्याल रखा जायेगा. शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि स्थानीय नीति पर हड़बड़ी में निर्णय नहीं लिया जा […]
धनबाद : राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड की स्थानीय नीति पर जल्द ही निर्णय ले लिया जायेगा. कहा कि इसमें स्थानीय लोगों के हितों का ख्याल रखा जायेगा. शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि स्थानीय नीति पर हड़बड़ी में निर्णय नहीं लिया जा सकता.
एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की कवायद शुरू हो गयी है. जल्द ही खेल विभाग के सारे संसाधन खेल विश्वविद्यालय के अधीन होगा. इसका मुख्यालय रांची में होगा. लेकिन, मैथन में भी ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा.
लैंड बैंक का काम शुरू : श्री बाउरी ने कहा कि राज्य में लैंड बैंक बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. विभिन्न योजनाओं के लिए जमीन की जरूरत पड़ने पर लैंड बैंक से जमीन दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement