धनबाद: धनबाद क्लब में इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसिओलॉजिस्ट्स, धनबाद ब्रांच की ओर से शनिवार को नारफिन (मॉरिफन का डेरिवेटिव) ट्रंस डरमल पैच पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धनबाद ब्रांच के सचिव डॉ दिनेश सिंह ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि नारफिन ट्रंस डरमल पैच नारकोटिक ड्रग कंट्रोल के अंतर्गत नहीं आता है.
इसे किसी भी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसका उपयोग प्री मेडिकेशन (ऑपरेशन के पहले) व पोस्ट ऑपरेटिव के लिए किया जाता है.
साथ ही कई प्रकार के दर्द में भी इसका प्रयोग किया जाता है. इस दौरान चिकित्सकों ने अपने-अपने अनुभव को शेयर किये. मौके पर डॉ एएम राय, डॉ पीके घोष, डॉ बीके सिंह, डॉ राज कुमार सिंह, डॉ सुशील, डॉ के विश्वास व धनबाद व मैथन के कई एनेस्थेसियोलॉजिस्ट्स उपस्थित थे.