धनबाद: जिले में प्रतिमाह पांच-छह दुष्कर्म की घटनाएं घट रही है. कहीं स्कूली छात्र के साथ स्कूल में बलात्कार हो रहा है तो कहीं डॉक्टर के द्वारा क्लिनिक में नाबालिग को हवस का शिकार बनाया जा रहा है. महिला हो या नाबालिग बच्ची, घर से लेकर बाहर तक लोगों की बुरी नजर का शिकार हो रही हैं.
कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं. पुलिस विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में प्रतिमाह पांच से छह महिलाओं की आबरू के साथ खिलवाड़ होता है. धनसार गांधीनगर में फरजी डॉक्टर बनकर क्लिनिक चलाने वाले रेलकर्मी रामनरेश भारती ने दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया.
रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है. रामनरेश अभी जेल में है. दो दिन पूर्व एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग ली क्योंकि उसके साथ उसके जेठ ने ही मुंह काला किया था. महिला और उसकी बेटी को तो बचा लिया गया. लेकिन शनिवार को उसके बेटे की लाश मिली.