धनबाद: स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा में शुक्रवार को द्वितीय पाली में अंगरेजी के प्रश्न पत्र में दो नंबर का प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस होने पर तमाम कॉलेजों में परीक्षार्थियों ने आपत्ति जतायी.
परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न संख्या दो में 4 पोएम में एक का क्रिटिकल एब्सेसन करना था, लेकिन यह सवाल सिलेबस में है ही नहीं. परीक्षार्थियों के साथ-साथ विशेषज्ञों ने भी यह सवाल देखकर हैरानी जतायी. कुल 50 नंबर के प्रश्न में 15 नंबर के प्रश्न में गड़बड़ी थी.
सूचना मिलते ही परीक्षा विभाग ने तमाम केंद्रों को दो नंबर प्रश्न को छोड़ बाकी प्रश्नों का जवाब देने की हिदायत दी. इस संबंध में विभावि के परीक्षा नियंत्रक एएम सिद्दीकी ने कहा कि आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पर परीक्षा विभाग न्याय संगत फैसला ले लेगा. तमाम परीक्षा केंद्रों से रिपोर्ट मंगायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा.