तीनों ही जगह संस्थान के लिए बना भवन जनवरी से मार्च 2014 को ही टेक्नो इंडिया के सुपुर्द किया जा चुका है. धनबाद में सत्र 2014 -15 से इसमें पढ़ाई भी होनी थी, लेकिन पढ़ाई तो दूर संस्थान में पहुंचने के लिए पहुंच पथ तक शुरू नहीं किया जा सका.
Advertisement
नहीं चालू हो सका धनबाद में महिला आइटीआइ
धनबाद: धनबाद में महिला आइटीआइ नहीं चालू हो पायी. इस संस्थान को एनसीवीटी से आगामी सत्र के लिए मान्यता नहीं मिली. सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इस संस्थान के संचालन का भार टेक्नो इंडिया को दिया गया है. धनबाद के अलावा टेक्नो इंडिया को साहेबगंज तथा राजमहल में भी पीपीपी मोड से […]
धनबाद: धनबाद में महिला आइटीआइ नहीं चालू हो पायी. इस संस्थान को एनसीवीटी से आगामी सत्र के लिए मान्यता नहीं मिली. सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इस संस्थान के संचालन का भार टेक्नो इंडिया को दिया गया है. धनबाद के अलावा टेक्नो इंडिया को साहेबगंज तथा राजमहल में भी पीपीपी मोड से आइटीआइ का संचालन करना है.
नये सत्र के इंट्रेंस में नहीं है शामिल : राज्य में सरकारी व निजी आइटीआइ में आगामी सत्र में प्रवेश के लिए घोषित इंट्रेंस में धनबाद महिला आइटीआइ का नाम नहीं है. ऐसे में यह तय है कि एनसीवीटी के मार्फत आगामी सत्र में इस संस्थान के चालू होने की कोई उम्मीद नहीं है. जबकि टेक्नो इंडिया के पास आगामी सत्र में इस संस्थान को चालू करने के लिए मान्यता प्राप्त करने भरपूर समय था.
एससीवीटी ही बचा है विकल्प : आगामी सत्र से इस संस्थान को चालू करने के लिए एक मात्र एससीवीटी ही विकल्प है, लेकिन एससीवीटी के लिए भी अब तक कोई पहल नहीं हुई है. अधिकारी इस बारे में अभी भी टाल मटोल का रवैया अपनाये हुए है. उप निदेशक का आगामी सत्र से चालू करने का दावा : उप निदेशक सह सरकारी आइटीआइ धनबाद के प्रभारी प्राचार्य दीपक कच्छप का दावा है कि आगामी सत्र में संस्थान चालू हो जायेगा. सारी तैयारी हो चुकी है सिर्फ सरकारी स्तर पर अंतिम रूप से फैसला होना बाकी है.
इस बार भी कोर्स का संचालन एनसीवीटी के बजाय एससीवीटी से ही हो पायेगा, क्यों कि एनसीवीटी का समय पार कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement