धनबाद: इंटक नेता और राज्य के वित्त, ऊर्जा,स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यहां कहा कि कोयलाकर्मियों की उम्र सीमा 62 वर्ष होगी. श्री सिंह गुरुवार को सीसीडब्ल्यूओ स्थित नेहरू सामुदायिक भवन में कोल वाशरी डिवीजन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर सीटू अकेले हड़ताल का नोटिस देने जा रही थी.
उन्होंने कहा कि सभी पांचों ट्रेड यूनियन मिलकर हड़ताल का नोटिस देंगे. सभी लोग इसके लिए राजी हो गये हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मियों की उम्र सीमा 62 वर्ष करने की घोषणा दो अक्तूबर को करने जा रही है. श्री सिंह ने कहा कि वे मंत्री बाद में हैं. पहले मजदूर के सेवक हैं, इसीलिए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तैयार रहेंगे. शुक्रवार को डीजीएमएस की होने वाली बैठक के लिए ओपी लाल को नामित करेंगे.
समारोह को ओपी लाल, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह,आरएस पांडेय, नंद लाल पासवान, सुरेश चंद्र झा,अजब लाल शर्मा, उदय कुमार, आरके पांडेय ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता राकोमसं के महामंत्री एके झा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बीके सिंह ने किया. समारोह में वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ट, डॉ अरुण कुमार सिंह, राम प्रीत यादव, नागेंद्र कुमार सिंह, शकील अहमद, एके मंडल,संतोष कुमार सिंह, अनिल पांडेय, अरविंद कुमार गौरव, रामजी भगत, शुभ चंद्र झा, अरुण शर्मा, आरआर दुबे, हराधन महतो, राजीव कुमार, स्वपन् मंडल, जीतू महतो, राजेश्वर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान झामुमो की रेखा मंडल भी पहुंची. उन्होंने पहले श्री सिंह से बात की फिर मंच पर भी बैठी. श्री सिंह को वाशरी डिवीजन के लोगों ने 51 किलो की माला पहनायी.