धनबाद: क्षेत्रीय कार्यालय के असहयोगात्मक रवैये के कारण पीके राय कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर को बंद करने पर विचार हो रहा है. जहां स्टडी मेटेरियल व खर्च का रकम निकालने में कॉलेज को पसीना छूट जा रहा है, वहीं आये दिन सेंटर को कलंकित की साजिश रची जा रही है. सफाई दे-दे कर कॉलेज प्रबंधन आजिज आ चुका है.
क्या है स्थिति : पीके राय कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र में दो से ढाई हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. यह सेंटर धनबाद जिला ही नहीं, आस-पास के जिलों के तमाम इग्नू केंद्रों में सबसे बड़ा केंद्र है. सौ से अधिक विषयों की पढ़ाई यहां होती है. इस सेंटर से रांची क्षेत्रीय कार्यालय को सिर्फ फॉर्म बेच कर लाखों का राजस्व आता है. वर्तमान सत्र में ही इस केंद्र से साढ़े आठ लाख का राजस्व केवल फॉर्म बिक्री से इग्नू को मिला है.
बढ़ती छात्र क्षमता : वर्ष 2010 व उससे पहले इस सेंटर में स्टूडेंट्स की क्षमता मात्र 1100-1200 के बीच थी. जबकि 2011 में बढ़ कर 2193 , 2012 में 3352 तथा 2013 में 3545 हो गयी.
क्यों आयी ऐसी नौबत : स्टडी मेटेरियल देने में आरओ के असहयोगात्मक रवैये की शिकायत इगAू मुख्यालय दिल्ली कर दी थी. इसमें क्षेत्रीय निदेशक को जवाब देना पड़ा था.