आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह भी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से चिकित्सकों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. नर्सिग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ सुशील कुमार ने कहा कि हमारी दो मांगे हैं. पहला डॉ दास के साथ मारपीट करने वाले को पुलिस गिरफ्तार करे. दूसरा झारखंड सरकार राज्य में क्लिनिक प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू करे.
Advertisement
नर्सिग होम के डॉक्टर हड़ताल पर
धनबाद: असर्फी अस्पताल में बुधवार की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद तोड़फोड़ व डॉ एसके दास के साथ मारपीट की घटना के विरोध में जिले के लगभग दो सौ नर्सिग होम, क्लिनिक, पॉली क्लिनिक के चिकित्सक गुरुवार की रात बारह बजे से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. इसके पहले […]
धनबाद: असर्फी अस्पताल में बुधवार की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद तोड़फोड़ व डॉ एसके दास के साथ मारपीट की घटना के विरोध में जिले के लगभग दो सौ नर्सिग होम, क्लिनिक, पॉली क्लिनिक के चिकित्सक गुरुवार की रात बारह बजे से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. इसके पहले असर्फी अस्पताल में शाम को नर्सिग होम एसोसिएशन व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
कहा कि गुरुवार की रात बारह बजे से हमलोग हड़ताल पर जा रहे हैं. जब तक दोनों मांगे नहीं पूरी हो जाती हड़ताली जारी रहेगी. मौके पर जिला आइएम के अध्यक्ष डॉ एसके करण, सचिव डॉ (मेजर) चंदन, नर्सिग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ शिवानी झा, डॉ लीना सिंह, डॉ संजय चौधरी, डॉ विजय अग्रवाल, डॉ डी चक्रवर्ती, डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ वीके वर्णवाल आदि चिकित्सक मौजूद थे.
आज नहीं मिलेगी कोई सेवा
चिकित्सकों ने बताया कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी, ओपीडी, इंडोर सहित अन्य सेवाएं भी बाधित रहेगी. जांच घर वाले भी मरीजों की जांच नहीं करेंगे.
डीसी व एसपी से मिलेंगे
शुक्रवार को चिकित्सकों की बैठक रेड क्रास सोसाइटी के भवन में होगी. डॉ सुशील ने बताया कि बैठक के बाद एक मेमोरेंडम डीसी व एसपी को सौंपा जायेगा. चिकित्सकों के साथ प्राय: हो रहे हमले की बारे में बताया जायेगा.
क्या कहते हैं डॉ दास
डॉ एसके दास मारपीट की घटना से दुखी हैं. उनका कहना है : क्या कोई डॉक्टर किसी मरीज को जान-बूझ कर मार सकता है. मरीज के परिजन जितने दुखी हैं, उतना ही दुख हमें भी है. गंभीर से गंभीर रोगियों को हम बचाते हैं. दुर्घटना को कोई रोक नहीं सकता. मृतक के परिजनों को बातचीत करनी चाहिए थी न कि मारपीट. इस तरह की घटना से कोई भी डॉक्टर गंभीर रोगी का इलाज करने के बजाय रेफर करना पसंद करेगा.
दोनों ओर से शिकायत
धनबाद. बुधवार को असर्फी अस्पताल में महिला की मौत के बाद हुए हंगामे को लेकर दोनों ओर से धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. राहुल केसरी की पत्नी भारती केसरी की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. उसके बाद अस्पताल में जम कर बवाल हुआ था. राहुल ने अपनी पत्नी की हत्या का आरोप वहीं के डॉक्टरों पर लगाया है, वहीं अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार को धनबाद थाना में मारपीट व तोड़फोड़ आदि की लिखित शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement