धनबाद: सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. इनमें राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति, राज्य मेधा छात्रवृत्ति एवं राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा शामिल है. तीनों परीक्षाएं कुल 200-200 अंकों की होगी. सभी परीक्षाओं में हिंदी, गणित, प्राकृतिक विज्ञान व सामाजिक विज्ञान 40-40 अंक का होगा.
वहीं अंगरेजी व बौद्धिक योग्यता 20-20 अंकों की होगी. तीनों परीक्षाएं एक दिसंबर को 10 से एक बजे तक होगी. राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति के तहत नौवीं-दसवीं कक्षा के लिए प्रतिमाह 250 रुपये छात्रवृत्ति वर्ग में कुल 10 महीने के लिए मिलेगी. दसवीं कक्षा में छात्रवृत्ति के लिए नौवीं कक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाना होगा.
वहीं राज्य मेधा छात्रवृत्ति में आठवीं-दसवीं कक्षा तक 200 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. दसवीं कक्षा में छात्रवृत्ति के लिए छात्र का आठवीं एवं नौवीं कक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा. जबकि राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति में 200 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. आगामी वर्ष में छात्रवृत्ति लाभ के लिए आठवीं एवं नौवीं कक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.