सिंदरी: झारखंड में सिख अल्पसंख्यक है और इनकी संख्या कम हो रही है. सुविधाओं से वंचित सिख झारखंड से पलायन कर रहे हैं, इसलिए इनको हर सुविधा मिलनी चाहिए. यह बातें पूर्व मंत्री व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सिंदरी गुरुद्वारा में पत्रकारों से कहीं. वह श्री गुरुनानक सिंह सभा में सिख समुदाय मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.
श्री महतो ने कहा कि सिख प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी समस्याओं को रखेगा. डोमिसाइल के लिए सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें स्थानीयता का हल सर्वसम्मति से निकलेगा. जो यहां जन्म लिया है, सभी झारखंडी हैं. भूमिहीनों की भी चिंता की जायेगी. राज्य का विकास सभी वर्गो से होगा. सिंदरी की चरचा करते हुए कहा कि विस्थापन से पहले पुनर्वास होगा. सेल का स्वागत है.
उद्योग लगेगा तो राज्य का विकास होगा, लेकिन सेल को राज्य से अनुमति लेनी होगी. विधायक ने कहा कि विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय बने, इसके लिए विधानसभा में कई बार मामला उठाया है. मौके पर नलिन महतो, सिंह सभा गुरु द्वारा अध्यक्ष बलविंदर सिंह, ओमकार सिंह, काले सिंह, प्रेम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गुरुचरण सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंदर कौर, जसपाल कौर, सुरजीत कौर, मनजीत कौर, देवेंद्र कौर मौजूद थे.