Advertisement
पानी के लिए महिलाओं ने सांसद का घेराव किया
धनसार/धनबाद: जल संकट से त्रस्त महावीर बस्ती धनसार खटाल की महिलाओं ने मंगलवार को सांसद पीएन सिंह का घेराव किया. महिलाएं घंटों सांसद आवास पर जमी रही. सांसद के आश्वासन पर वे लौटीं. नयी दिल्ली कॉलोनी धनसार से सटी महावीर बस्ती की महिलाओं का कहना है कि एक वर्ष से भी अधिक समय पहले वहां […]
धनसार/धनबाद: जल संकट से त्रस्त महावीर बस्ती धनसार खटाल की महिलाओं ने मंगलवार को सांसद पीएन सिंह का घेराव किया. महिलाएं घंटों सांसद आवास पर जमी रही. सांसद के आश्वासन पर वे लौटीं. नयी दिल्ली कॉलोनी धनसार से सटी महावीर बस्ती की महिलाओं का कहना है कि एक वर्ष से भी अधिक समय पहले वहां पाइप लाइन बिछायी गयी थी. लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं मिला. घेराव में शांति देवी, कमला देवी, रीना देवी आदि थे.
एक सप्ताह में कनेक्शन का भरोसा: महिलाएं सुबह सात बजे ही सांसद के यहां पहुंच गयी थीं. सांसद ने उन्हें कहा कि उन्हें पानी का कनेक्शन नहीं मिलने के लिए नगर निगम दोषी है. पानी कनेक्शन देने वाले एजेंसी को बदल दिया गया है. सांसद ने एक सप्ताह में कनेक्शन दिलाने का भरोसा दिया.
निगम, बीसीसीएल को ठहराया जिम्मेवार: सांसद ने जल संकट के लिए नगर निगम और बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि बार-बार कहने के बावजूद निगम तथा बीसीसीएल प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. अब यह नहीं चलेगा. कहा कि सार्वजनिक पानी स्टैंड लगाने के लिए नगर निगम, माडा पांच वर्ष का पैसा एडवांस के रूप में लेती है. सांसद मद से जल स्टैंड के लिए राशि दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement