24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली एक्सटेंशन सेंटर का मामला लटका

धनबाद: आइएसएम के नये चेयरमैन डॉ डीडी मिश्र ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने पूर्व चेयरमैन पीके लाहिड़ी से पदभार लिया. दिल्ली में पदभार ग्रहण करने के बाद संस्थान की पहली फाइनांस कमेटी की बैठक में शामिल हुए. डॉ मिश्र की अध्यक्षता में हुई फाइनांस कमेटी की बैठक में निदेशक डीसी पाणिग्रही […]

धनबाद: आइएसएम के नये चेयरमैन डॉ डीडी मिश्र ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने पूर्व चेयरमैन पीके लाहिड़ी से पदभार लिया. दिल्ली में पदभार ग्रहण करने के बाद संस्थान की पहली फाइनांस कमेटी की बैठक में शामिल हुए. डॉ मिश्र की अध्यक्षता में हुई फाइनांस कमेटी की बैठक में निदेशक डीसी पाणिग्रही तथा कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

बैठक का सबसे मुख्य मुद्दा दिल्ली में एक्सटेंशन सेंटर खोलने का था. इस मामले में कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मामले में क्वायरी के तहत कुछ बिंदुओं पर संशोधन करके प्रस्ताव देने को कहा गया. कुल सचिव श्री सिंह ने बताया कि उक्त बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के बाद ही सेंटर का फाइनल हो सकेगा. फाइनांस कमेटी की अगली बैठक तीन माह बाद होगी.

बैठक में नये संस्थान में फैकल्टी सहित कर्मियों की हुई नयी नियुक्ति संबंधी राशि के लिए बढ़ाया गया प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. इसके अलावा भी बैठक में बजटीय राशि के आलोक में विभिन्न निर्माण कार्य संबंधित राशि का आवंटन किया गया. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बुधवार को एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें