बैठक का सबसे मुख्य मुद्दा दिल्ली में एक्सटेंशन सेंटर खोलने का था. इस मामले में कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मामले में क्वायरी के तहत कुछ बिंदुओं पर संशोधन करके प्रस्ताव देने को कहा गया. कुल सचिव श्री सिंह ने बताया कि उक्त बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के बाद ही सेंटर का फाइनल हो सकेगा. फाइनांस कमेटी की अगली बैठक तीन माह बाद होगी.
बैठक में नये संस्थान में फैकल्टी सहित कर्मियों की हुई नयी नियुक्ति संबंधी राशि के लिए बढ़ाया गया प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. इसके अलावा भी बैठक में बजटीय राशि के आलोक में विभिन्न निर्माण कार्य संबंधित राशि का आवंटन किया गया. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बुधवार को एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी.