17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन आज से

धनबाद: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है, जो करीब 15 दिनों तक चलेगा. मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए हाई स्कूल, धनबाद एवं प्राण जीवन एकेडमी को केंद्र बनाया गया है. इंटर विज्ञान के लिए हाई स्कूल, गोविंदपुर, कला के लिए झरिया गुजराती उच्च विद्यालय एवं वाणिज्य […]

धनबाद: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है, जो करीब 15 दिनों तक चलेगा. मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए हाई स्कूल, धनबाद एवं प्राण जीवन एकेडमी को केंद्र बनाया गया है.

इंटर विज्ञान के लिए हाई स्कूल, गोविंदपुर, कला के लिए झरिया गुजराती उच्च विद्यालय एवं वाणिज्य के लिए बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. इस तरह मैट्रिक के दो एवं इंटर के मूल्यांकन केंद्र होंगे. मूल्यांकन को लेकर डीइओ धर्मदेव राय की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्य परीक्षक एवं केंद्राधीक्षक की बैठक हुई. उन्होंने कई निर्देश दिए. बताया कि मूल्यांकन में पारदर्शिता बरती जानी है. मूल्यांकन के दौरान कोई शिक्षक अपने कमरे से दूसरे कमरे में नहीं जायेंगे.

कोई जरूरी बात हो तो वे मुख्य परीक्षक या केंद्राधीक्षक से संपर्क करेंगे. मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल एवं अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट पूर्णत: प्रतिबंध होगा. परीक्षक केंद्र पर मोबाइल लेकर नहीं जायेंगे. अगर वे मोबाइल लेकर जाते भी हैं तो उसमें अपने नाम का स्टीकर लगा कर मोबाइल बंद कर केंद्राधीक्षक या मुख्य परीक्षक को दे देंगे. मूल्यांकन के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा. अंतराल में अगर जरूरी हो तो ही केंद्राधीक्षक या मुख्य परीक्षक से मोबाइल लेकर बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें