28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों का खाता फ्रीज करेगा वाणिज्यकर विभाग

धनबाद: मार्च तक वाणिज्य कर विभाग को 1268 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करना है, लेकिन फरवरी तक मात्र 757 करोड़ ही वसूली हुई है. लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने एडवांस टैक्स वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है. डीलरों को नोटिस देकर एडवांस टैक्स मांगा जा रहा है. यही नहीं डीलरों का खाता […]

धनबाद: मार्च तक वाणिज्य कर विभाग को 1268 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करना है, लेकिन फरवरी तक मात्र 757 करोड़ ही वसूली हुई है. लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने एडवांस टैक्स वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है. डीलरों को नोटिस देकर एडवांस टैक्स मांगा जा रहा है. यही नहीं डीलरों का खाता फ्रीज करने के लिए नोटिस भी जारी किया जा रहा है. धनबाद प्रमंडल में लगभग 30 हजार डीलर हैं, इनमें 15 से 16 हजार डीलरों से टैक्स आता है.

लक्ष्य वसूली में सबसे खराब परफॉरमेंस बोकारो व झरिया अंचल का रहा. बोकारो अंचल ने फरवरी माह तक 428 के विरुद्ध मात्र 278 करोड़ व झरिया अंचल 87 के विरुद्ध मात्र 58 करोड़ रुपये वसूले. धनबाद अंचल का परफॉरमेंस भी खराब रहा. धनबाद अंचल 70 के विरुद्ध 52 करोड़ व नागरीय अंचल 199 के विरुद्ध 172 करोड़, कतरास अंचल 136 के विरुद्ध 109 करोड़ व चिरकुंडा अंचल 70 के विरुद्ध 52 करोड़ की वसूली की है. वाणिज्यकर संयुक्त आयुक्त शिवचंद्र भगत ने बताया कि बीएसएल में स्टील का ग्रोथ पिछले साल से कम हुआ है. इसके कारण यहां टैक्स कम आया है.

हालांकि एडवांस टैक्स के लिए कंपनी को नोटिस दिया गया है. बीसीसीएल का प्रोडक्शन भी कुछ खास नहीं है. पावर सेक्टर को कोयला देने के कारण टैक्स कम आ रहा है. कम कीमत पर पावर सेक्टर को कोयला दिया जाता है. इसके कारण टर्न ओवर कम हो गया है. टैक्स भी कम मिलता है. वैसे डीलरों जिनका टैक्स बकाया है, उन्हें नोटिस देकर टैक्स देने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही उनका खाता भी फ्रीज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें