17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाह! धनबाद से दिल्ली की दूरी 1200 किमी और सफर तय होगा मात्र सात घंटे में

धनबाद: हावड़ा-नयी दिल्ली रेल मार्ग में राजधानी एक्सप्रेस समेत कुछ चुनिंदा ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना (हीरक चतुभरुज बुलेट ट्रेन परियोजना) पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है. इससे धनबाद से दिल्ली का सफर सात-आठ घंटे में तय हो जायेगा. अभी राजधानी से 14 घंटे लगते हैं. विदेशी कंपनियों को रुचि जानकारी […]

धनबाद: हावड़ा-नयी दिल्ली रेल मार्ग में राजधानी एक्सप्रेस समेत कुछ चुनिंदा ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना (हीरक चतुभरुज बुलेट ट्रेन परियोजना) पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है. इससे धनबाद से दिल्ली का सफर सात-आठ घंटे में तय हो जायेगा. अभी राजधानी से 14 घंटे लगते हैं.
विदेशी कंपनियों को रुचि
जानकारी के अनुसार हीरक चतुभरुज बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. प्रारंभिक दौर में ही फ्रांस, जर्मनी, इटली व चीन सहित छह देशों की प्रमुख कंपनियों ने परियोजना में रुचि दिखायी है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा परियोजना है. जबकि 12 अंतर राष्ट्रीय कंपनियों ने हीरक चतुभरुज हाई स्पीड नेटवर्क परियोजना के तीन गलियारों के लिए व्यावहार्यता अध्ययन करने में रुचि दिखायी है. इसके तहत दिल्ली व मुंबई, मुंबई चेन्नई, नयी दिल्ली व कोलकाता के बीच गलियारे के लिए व्यावहार्यता अध्ययन किया जाएगा. सर्वे ठेका पाने के लिए चीन से चार कंपनियां, जर्मनी से डीबी इंटरनेशन, फ्रांस से साइस्त्र, स्पेन से स्नेर, इटली से इतालसेर दौड़ में है. बेल्जियम से भी एक कंपनी दौड़ में है. इसमें एक कंपनी को एक रूट का ही सर्वे का काम दिया जायेगा.
करोड़ों रुपये होंगे खर्च
इस परियोजना में भारत सरकार करोड़ों रुपया खर्च करने जा रही है. एक रूट पर एक ही कंपनी को सर्वे की अनुमति दी जायेगी. जुलाई में इसका टेंडर खोला जायेगा और कार्य शुरू हो जायेगा. व्यावहारिकता अध्ययन पर 30 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.
क्या है परियोजना
हावड़ा-नयी दिल्ली, मुंबई-चेन्नई, नयी दिल्ली – मुंबई व चेन्नई – दिल्ली के हीरक चतुभरुज बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू किया जा रहा है. हावड़ा नयी दिल्ली के बीच लगातार कई बार अधिकारियों द्वारा ट्रैक व अन्य कार्य का जायजा लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें