21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ का रास्ता रोका, पड़ी लाठियां

धनबाद: रिजल्ट में हो रही देरी से नाराज शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे जैप (झारखंड आम्र्ड पुलिस) के अभ्यर्थी उस वक्त बेकाबू हो गये, जब उनकी नजर उधर से गुजर रही एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव की गाड़ी पर पड़ी. उन्होंने एसडीओ का रास्ता रोक दिया. कुछ युवक उनकी गाड़ी के आगे सो […]

धनबाद: रिजल्ट में हो रही देरी से नाराज शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे जैप (झारखंड आम्र्ड पुलिस) के अभ्यर्थी उस वक्त बेकाबू हो गये, जब उनकी नजर उधर से गुजर रही एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव की गाड़ी पर पड़ी. उन्होंने एसडीओ का रास्ता रोक दिया. कुछ युवक उनकी गाड़ी के आगे सो गये. एसडीओ के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांज कर उन्हें दूर किया. धरना और हंगामा से सुबह साढ़े दस बजे से लेकर एक बजे दिन तक सड़क जाम रही. रणधीर वर्मा चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल भी बुला लिये गये थे.
क्या है मामला : वर्ष 2011 में राज्य सरकार ने जैप के लिए 4200 बहाली निकाली थी. काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया. वर्ष 2011 में ही शारीरिक परीक्षा ली गयी. वर्ष 2012 में लिखित परीक्षा ली गयी. लेकिन इसके बाद रिजल्ट नहीं आया. इस कारण अभ्यर्थियों ने आरटीआइ किया, हाइ कोर्ट गये, 16 मार्च को विधान सभा का घेराव किया, 19 मार्च को डीआइजी से मिले. अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है.
एसडीओ से भिड़े, लाठी पड़ी : धरना पर बैठे अभ्यर्थी गुजर रहे एसडीओ को देखते ही उग्र हो गये. उन्होंने एसडीओ के वाहन को रोक दिया और नारेबाजी करने लगे. एसडीओ एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे. वाहन रोक दिये जाने के कारण एसडीओ गाड़ी से उतरकर पैदल जाने लगे. इस दौरान अभ्यर्थियों के साथ सुरक्षा कर्मियों से बकझक होने लगी. इसे देख एसडीओ अभ्यर्थियों को समझाने लगे, लेकिन वे और उग्र हो गये. इसे देखते ही सुरक्षाकर्मियों व पुलिस बल ने हल्का लाठी चार्ज कर दिया. आंदोलन कर रहे मुन्ना सिंह सहित आधा दर्जन को चोटें आयी, इसे देख अन्य वहां से भागने लगे. इसके बाद एसडीओ सुरक्षा कर्मियों के साथ आगे निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें