Advertisement
हिंदी नववर्ष के स्वागत में लहराया केसरिया
विक्रम संवत 2072 का स्वागत. आज मंदिरों में की जायेगी भारत माता की महाआरती धनबाद : विक्रम संवत 2072 के स्वागत की इस बार कुछ विशेष तैयारी है. 21 मार्च को शुरू हो रहे हिंदी नववर्ष को लेकर पूरे शहर को केसरिया पताका, बैनर से पाट दिया गया है. शनिवार को यहां के मंदिरों में […]
विक्रम संवत 2072 का स्वागत. आज मंदिरों में की जायेगी भारत माता की महाआरती
धनबाद : विक्रम संवत 2072 के स्वागत की इस बार कुछ विशेष तैयारी है. 21 मार्च को शुरू हो रहे हिंदी नववर्ष को लेकर पूरे शहर को केसरिया पताका, बैनर से पाट दिया गया है. शनिवार को यहां के मंदिरों में महा आरती की जायेगी.
केंद्र एवं राज्य में भाजपा सरकार बनने से उत्साहित आरएसएस एवं सहयोगी संगठन हिंदी नव वर्ष को प्रचारित करने के लिए हर स्तर पर सक्रिय हैं. सड़क से ले कर नेट की दुनिया तक में हिंदी नव वर्ष के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चल रहा है. नव वर्ष स्वागत समिति के संयोजक दीपक रुइया के अनुसार वर्ष 2013 में पहली बार धनबाद में विक्रम संवत के पहले दिन शक्ति मंदिर में महा आरती के साथ इसके स्वागत की शुरुआत की गयी थी. इस वर्ष यह वृहद पैमाने पर हो रहा है. धनबाद जिला के प्राय: मंदिरों में कल शाम को महा आरती होगी. यहां महा आरती का मुख्य कार्यक्रम राम मंदिर जोड़ाफाटक एवं शक्ति मंदिर में होगा. बोकारो, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल में भी कल महा आरती का आयोजन किया जा रहा है.
अभाविप ने झोंकी ताकत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी हिंदू नव वर्ष को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शहर के अधिकांश क्षेत्रों में भारत माता की तसवीर लगे बैनर लगाये गये हैं. शहर के चौक-चौराहों एवं मंदिरों को सजाने का काम चल रहा है. सोशल साइटों पर भी हिंदी नव वर्ष को ले कर बधाई दी जा रही है. हर माथे पर तिलक, हर घर पर भगवा ध्वज लहराने का आह्वान किया जा रहा है.
आरएसएस के कार्यक्रम: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से शनिवार की सुबह गोल्फ ग्राउंड की शाखा में एकत्रीकरण का कार्यक्रम तथा अपराह्न् 3.00 बजे स्थानीय तेतुलतल्ला मैदान से पद संचलन कार्यक्रम आयोजित होगा. शाम छह बजे रेलवे के प्रेक्षागृह में संस्कार भारती तथा रेल मंडल सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम होगा. इधर आरएसएस तथा भारत विकास परिषद की नव वर्ष स्वागत समिति द्वारा बारह मंदिरों में भारत माता की महाआरती आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement