धनबाद: ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट रोड में सोमवार को सड़क किनारे वाहन नहीं खड़ा करने की मुनादी की. लोगों को बताया गया कि रणधीर वर्मा चौक से एसपी ऑफिस के निकट तक सड़क किनारे दोनों ओर नो पार्किंग जोन है.
कोहिनूर मैदान का अधिकृत स्टैंड पार्किग जोन है. ट्रैफिक पुलिस माइक से सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने पर फाइन वसूले जाने की चेतावनी दे रही थी. पिछले कई दिनों से इसकी मुनादी की जा रही थी. सोमवार को पुलिस कोर्ट रोड में खड़े दोपहिया-चारपहिया वाहनों के टायर से हवा निकाल रही थी.
कई वाहन मालिक हवा निकालने का विरोध कर पुलिस को धमका रहे थे. एक राजद नेता से भी पुलिस की इस बात पर नोक झोंक हुई. पुलिस ने दो दर्जन से भी अधिक वाहनों के टायर से हवा निकाली. अभियान पांच दिनों तक चलेगा. नेतृत्व ट्रैफिक प्रभारी एसआइ मनोज गुप्ता और सार्जेट ओम प्रकाश दास कर रहे हैं.