धनबाद: योग ट्रेनर और उनकी पत्नी को फोन पर परेशान करने और धमकाने के आरोप में पुलिस ने तेतुलमारी निवासी विजय दास नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह नगरीकला का रहने वाला बताया जाता है. उसकी पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का केस किया हुआ है. योग ट्रेनर हीरापुर के एक नर्सिग होम में कार्यरत है. इस कारण वहां के बोर्ड पर उनका फोन नंबर लिखा हुआ है.
विजय ने पहले वहां से नंबर लिया फिर योग की क्लास भी की. इसी दौरान वह घर भी जाने लगा. उसने उनकी पत्नी का पूरा नाम पता लगाया और फेसबुक में सर्च कर मोबाइल नंबर निकाल लिया.
किसी तरह उसने ट्रेनर की पत्नी के पहचान पत्र का जुगाड़ किया और उसी परिचय पत्र से सीम निकाल लिया. सिम मिलने के बाद वह उसी से परेशान करने लगा. वह महिला से कई दिनों से बात कर रहा था, जब महिला परेशान हो गयी तो उसने अपने पति को बताया. वह पति को भी धमकाने लगा. तब दंपती ने पुलिस की शरण ली.