धनबाद: टोकन सिस्टम से विलंब से टिकट मिलने के कारण दो दर्जन से अधिक यात्रियों ने सोमवार शाम पांच बजे आरक्षण कार्यालय परिसर में हंगामा किया. मौके पर न तो आरपीएफ के जवान थे और न ही जीआरपी के. सीआरएस बीआर समादार के समझाने के बाद यात्री शांत हुए. जानकारी के अनुसार मटकुरिया निवासी रंजीत कुमार, करकेंद निवासी अंकित कुमार, झरिया धर्मशाला रोड निवासी अमरजीत कुमार, डीएस कॉलोनी निवासी राजीव कुमार समेत कई लोग थे जिनका टोकन नंबर एक घंटे तक डिसप्ले नहीं हुआ.
यात्रियों का कहना था कि पहले जब भी टिकट लेने आते थे, तो हर काउंटर पर तीन से चार लोग ही रहते थे. टोकन सिस्टम से मुश्किलें बढ़ गयी है. इंतजार भारी पड़ रहा है.
दूसरे लोग भी ले रहे हैं टोकन : टोकन सिस्टम सामान्य यात्रियों के लिए है, लेकिन महिलाएं व सीनियर सिटीजन समेत अन्य लोग भी टोकन ले रहे हैं. इससे उक्त नंबर डिसप्ले हो जाता है और काउंटर पर बैठे क्लर्क यात्री का इंतजार करने लगते हैं. इससे सामान्य यात्रियों को परेशानी हो जाती है.