19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन: डीपीएस के प्रज्वल कृष्णा जिला टॉपर

धनबाद: नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसइ) 2014-15 (स्टेज वन) में धनबाद जिले से करीब 13 स्टूडेंट्स सफल रहे हैं. इनमें सबसे अधिक दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के स्टूडेंट्स शामिल हैं. जेनरल केटेगरी में इस स्कूल के प्रज्वल कृष्णा को 108 अंकों के साथ रैंक छह मिला है. वहीं डी-नोबिली, सिजुआ के उत्कर्ष मेकन को 105 […]

धनबाद: नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसइ) 2014-15 (स्टेज वन) में धनबाद जिले से करीब 13 स्टूडेंट्स सफल रहे हैं. इनमें सबसे अधिक दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के स्टूडेंट्स शामिल हैं. जेनरल केटेगरी में इस स्कूल के प्रज्वल कृष्णा को 108 अंकों के साथ रैंक छह मिला है. वहीं डी-नोबिली, सिजुआ के उत्कर्ष मेकन को 105 अंकों के साथ रैंक नौ मिला है. जबकि डीपीएस के ही आदित्यनाथ ने 104 अंकों के साथ रैंक 10 हासिल किया है.

परिणामों में जेनरल केटेगरी में 57, एसटी में 21, एससी में आठ एवं एचसी केटेगरी में दो स्टूडेंट्स के नाम हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने बुधवार को परिणाम वेबसाइट पर जारी किया. इसमें पहला रैंक दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की श्वेता, दूसरा रैंक दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची की तियाशा मित्र एवं तीसरा रैंक डीएवी पब्लिक स्कूल सेनेटरी हिल रोड के अनिरुद्ध अनिल ओझा को मिला है. परीक्षा वर्ष 2014 में हुई थी, जिसमें दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स एनटीएसइ स्टेज टू की परीक्षा देंगे. फिट्जी, धनबाद के सेंटर हेड निलेश कुमार शर्मा ने सभी सफल स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी.

बाकी परिणाम : डीपीएस के तुषार शर्मा को 11, आदित्य चंद्राकर को 12, डी-नोबिली सिजुआ के असित सिंह को 13, डीपीएस के ऋषभ अग्रवाल को 13, डीपीएस के सुजय देव को 13, चैतन्य कुमार को 14, शिवम कुमार को 14, प्रत्युष कुमार को 14 रैंक मिले हैं. वहीं एससी केटेगरी में धनबाद पब्लिक स्कूल के रितेश आनंद को 4 एवं डीपीएस के सिद्धार्थ कुमार को रैंक 6 मिला है.
कंप्यूटर के क्षेत्र में जाना है तुषार को
चाणक्य नगर निवासी तुषार शर्मा आइआइटी के माध्यम से कंप्यूटर के क्षेत्र में कुछ बेहतर करना चाहते हैं. पिता बैंक ऑफ इंडिया, जीनागोरा में प्रबंधक एवं मां भारती शर्मा गृहिणी हैं. इससे पहले तुषार को डीपीएस ओलिंपियाड में एआइआर 49, एनएसओ में स्टेट रैंक 24 एवं आइएमओ में 19 रैंक मिल चुका है.
आदित्य चंद्राकरण का लक्ष्य आइआइटी
कोयलानगर निवासी आदित्य चंद्राकर आइआइटी में सफलता चाहते हैं. इससे पहले उन्हें कई ओलिंपियाड में भी अच्छी सफलता मिल चुकी है. पिता डीके चंद्राकर बीसीसीएल में जीएम (विजिलेंस) एवं मां स्वाति चंद्राकर गृहिणी हैं.
इंजीनियर बनना है आसित का लक्ष्य
बाघमारा प्रखंड के बुदौरा कॉलोनी निवासी आसित सिंह आइआइटी इंजीनियर बनना चाहते हैं. पिता बीसीसीएल में कार्यरत हैं एवं मां उषा देवी गृहिणी हैं.
कंप्यूटर साइंस में कॅरियर : प्रज्वल
दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रज्वल कृष्णा को राज्य में छठा स्थान मिला है. वे जिला टॉपर रहे हैं. पिता डीके मैतीन बीसीसीएल (कोयला भवन) में सीनियर मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) एवं मां मीनाक्षी अग्रवाल गृहिणी हैं. दोनों अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं. परिवार कुसुम विहार में रहता है. प्रज्वल कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. पहले प्रज्वल को ओलिंपियाड में भी सफलता मिल चुकी है.
इंजीनियर बनना चाहते हैं आदित्य नाथ
दिल्ली पब्लिक स्कूल के आदित्य नाथ इंजीनियर बनना चाहते हैं. वे एवं उनके पैरेंट्स इस सफलता से काफी खुश हैं. आदित्य के पिता अमर नाथ सिंफर में वरीय प्रधान वैज्ञानिक एवं मां मृदुला मित्तल गृहिणी हैं. डॉ केएन मित्तल उनके दादा हैं. आदित्य ने बताया कि वे आइआइटी निकालना चाहते हैं. इससे पहले उन्हें साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित गणित व विज्ञान ओलिंपियाड में दूसरा रैंक मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें