मैदान में हमेशा धूल उड़ते रहती है. बाइक, कार सीखने वालों की भी भीड़ रहती है, जिससे यहां दुर्घटना की संभावनाएं भी बनी रहती है. साफ-सफाई नहीं होने के कारण कोई यहां चाह कर भी बहुत देर बैठ कर टाइम पास भी नहीं कर पाते. यहां की कुव्यवस्था से लोग खासे परेशान हैं. खिलाड़ियों की अलग पीड़ा है. समतल मैदान नहीं बनने के कारण यहां क्रिकेट के जिला स्तरीय लीग मैच तक नहीं हो पाते.
मॉर्निग वाक तक के लायक नहीं बचा गोल्फ ग्राउंड
धनबाद: सोचते थे कि गोल्फ मैदान में स्टेडियम बनेगा तो यहां क्रिकेट के बड़े-बड़े मैच होंगे. इलाके की तसवीर बदलेगी. लेकिन स्टेडियम तो दूर मैदान भी सही ढंग से नहीं बचा. यहां मॉर्निग इवनिंग वाक करना भी मुश्किल है. यह विचार है शहर के उन लोगों का जो नियमित रूप से गोल्फ मैदान में मॉर्निग, […]
धनबाद: सोचते थे कि गोल्फ मैदान में स्टेडियम बनेगा तो यहां क्रिकेट के बड़े-बड़े मैच होंगे. इलाके की तसवीर बदलेगी. लेकिन स्टेडियम तो दूर मैदान भी सही ढंग से नहीं बचा. यहां मॉर्निग इवनिंग वाक करना भी मुश्किल है.
यह विचार है शहर के उन लोगों का जो नियमित रूप से गोल्फ मैदान में मॉर्निग, इवनिंग वाक के लिए आते हैं. लेकिन मैदान की बदहाली से उन्हें निराशा ही हाथ लगती है. शहर में कोई दूसरा सार्वजनिक मैदान नहीं होने के कारण यहां के नागरिकों के पास कोई विकल्प भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement