22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू का खौफ मास्क पहन रहे लोग

धनबाद: स्वाइन फ्लू से कोयलांचल में कोई मौत तो नहीं हुई है, लेकिन बचाव में लोग मास्क पहन कर घर से बाहर निकल रहे हैं. दवा दुकानों में मास्क उपलब्ध हैं. बीस रुपये से सौ रुपये तक में मास्क बेचे जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्वाइन फ्लू सहित यह प्रदूषण (धूल कण) […]

धनबाद: स्वाइन फ्लू से कोयलांचल में कोई मौत तो नहीं हुई है, लेकिन बचाव में लोग मास्क पहन कर घर से बाहर निकल रहे हैं. दवा दुकानों में मास्क उपलब्ध हैं. बीस रुपये से सौ रुपये तक में मास्क बेचे जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्वाइन फ्लू सहित यह प्रदूषण (धूल कण) से भी बचाता है. बाजार में मास्क के कई ब्रांड आ गये हैं.
मांस, मुरगा से परहेज : स्वाइन फ्लू के वायरस सूअरों में पाया जाता है. वहीं साफ-सफाई भी काफी जरूरी है. इस कारण कोयलांचल वासी मांसाहारी खाना से परहेज करने लगे हैं. मांस व मुरगा से लोग परहेज करने लगे हैं. फल व हरी सब्जियों की ओर लोगों का झुकाव होने लगा है. इस कारण कुछ जगहों पर मुरगा की कीमतों में कमी भी हो गयी है. हालांकि दुकानदार इसके दूसरे कारण बता रहे हैं.
एन्यूफ्लूएंजा वायरस का काम : एन्यूफ्लूएंजा वायरस (एच वन, एन वन) पहले सूअरों में होता था. लेकिन अब यह वायरस इनसानों को प्रभावित करने लगा है. यही कारण है कि वायरस इनसानी शरीर में प्रवेश करने लगा है. वायरस की खासियत यह है कि हमेशा यह खुद को बदलता रहता है. इस कारण टीका लेने वाले व्यक्ति को भी यह प्रभावित कर देता है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वाइन फ्लू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार की मानें तो रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर परची, पंपलेट, बैनर आदि लगाये जा रहे हैं. लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. रेलवे स्टेशन में राजस्थान, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. हालांकि स्वाइन फ्लू को जिले में कोई मरीज होने की बात विभाग नहीं कह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें