धनबाद: जाते-जाते सावन ने शनिवार को यहां अपना दम दिखाया. लगभग 24 एमएम बारिश रिकॉर्ड किये जाने की सूचना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आये साइक्लोन के कारण यहां बारिश हुई.
बिहार, बंगाल, ओडिशा में साइक्लोन के कारण बादल छाये हुए है. अरब सागर से उठ रही हवा भी इसे सपोर्ट कर रही है. बारिश के कारण शहर के कई इलाका जलमग्न हो गया. नूतनडीह इलाका में लोगों को परेशानी हुई. बरमसिया में भी जल-जमाव की समस्या से लोग परेशान रहे. कमोबेश सभी प्रमुख इलाकों में बारिश से परेशानी हुई. शहर में प्राय: जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया. आवागमन बाधित हुआ.