Advertisement
एलबी सिंह की कंपनी को 481 करोड़ का ठेका
धनबाद: राज्य के पूर्व नगर विकास मंत्री बच्च सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन पर नियमों को ताक पर रख कर लाल बहादुर सिंह उर्फ लाल बाबू सिंह की कंपनी को गलत तरीके से कोयला उत्खनन का काम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच कराने की […]
धनबाद: राज्य के पूर्व नगर विकास मंत्री बच्च सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन पर नियमों को ताक पर रख कर लाल बहादुर सिंह उर्फ लाल बाबू सिंह की कंपनी को गलत तरीके से कोयला उत्खनन का काम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच कराने की अपील की है. दूसरी तरफ ठेकेदार लाल बाबू सिंह ने पूरे आरोपों को गलत बताया है.
गुरुवार को यहां जारी पत्र की प्रतिलिपि में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि वर्ष 2010 से लाल बाबू सिंह कुस्तौर क्षेत्र के सिविल एवं इलेक्ट्रिक सेक्शन में ठेकेदारी कर रहे हैं. बीसीसीएल के कतिपय वरीय अधिकारियों के सहयोग से देव मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से करोड़ों रुपये का भुगतान लिया. वर्ष 2012 में बैंक ऑफ इंडिया की एना कोलियरी शाखा से लाल बाबू सिंह के कई नामी एवं बेनामी खातों से सीबीआइ तथा अन्य एजेंसियों ने लगभग दो सौ करोड़ रुपये जब्त किये. इस मामले में सीबीआइ ने लाल बाबू सिंह के साथ-साथ बीसीसीएल के कई अधिकारियों के खिलाफ चाजर्शीट भी दाखिल किया है.
इसके बावजूद बीसीसीएल ने लाल बहादुर सिंह की कंपनी मे. एटी देव प्रभा नामक कंपनी को 452 करोड़ 17 लाख 12 हजार 300 रुपये के कोयला उत्खनन का ठेका दिया है. इसके अलावा देव पीएल (जीवी) कंपनी को भी 28 करोड़ 98 लाख 59 हजार 698 रुपये का अलग ठेका दिया गया है. उन्होंने इस पूरे मामले में बीसीसीएल के कतिपय वरीय अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की है.
कोई फर्जी कंपनी नहीं : लाल बाबू
दूसरी तरफ, लाल बहादुर उर्फ लाल बाबू सिंह ने कहा है कि उनकी कोई कंपनी फर्जी नहीं है. उनकी कंपनी रजिस्टर्ड है. उनके चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement