आवेदन में नंदी ने कहा है कि तीन वर्षो से वह गोदाम में काम कर रहा है. रोज की तरह वह गुरुवार को गोदाम गया. मालिक त्रिभुवन सिंह एवं उनके भाई राजभवन सिंह से बकाया पैसे की मांग की तो दोनों उखड़ गये और पार्टनर अमित देसाई व मैनेजर प्रभात बनर्जी को बुलवाया. इसके बाद उसे(विजय) एक कमरे में बंद कर बेल्ट और डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. राजभवन ने 15 हजार रुपये की सोने की चेन छीन ली, वहीं अमित और प्रभात ने कलाई घड़ी और बाइक की चाबी छीन ली. घटना की सूचना मिलने पर विजय का भाई अजय नंदी ने बरवाअड्डा थाना को सूचना दी़ पुलिस ने गोदाम पहुंच कर विजय को छुड़ा कर थाना ले आयी.
उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद थाना में दोनों पक्ष के लोग जुट गये थे, लेकिन विजय की शिकायत पर मामला दर्ज होते देख दूसरे पक्ष के लोग कार छोड़ कर वहां से खिसक गये. पुलिस ने कार जेएच 10एजी-4501 को जब्त कर लिया है. झामुमो के केंद्रीय सदस्य देबू महतो थाना पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के विरुद्घ कार्रवाई की मांग की. इधर, पारिख सेल्स के मालिक त्रिभुवन सिंह ने कर्मचारी विजय नंदी पर तीन लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है़.