22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को रामनवमी, अखाड़ा दलों की तैयारी शुरू

धनबाद: रामनवमी 28 मार्च को है. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. अखाड़ा दल भी तैयारी में जुट गये हैं. पुराना बाजार में बैंक मोड़ और धनसार थाना क्षेत्र से 25 अखाड़ा दल पहुंचते हैं और करतब दिखाते हैं. पुराना बाजार का प्रताप दल सबसे पुराना है. वीर कुंवर सिंह बरबरीक दल पुराना बाजार, […]

धनबाद: रामनवमी 28 मार्च को है. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. अखाड़ा दल भी तैयारी में जुट गये हैं. पुराना बाजार में बैंक मोड़ और धनसार थाना क्षेत्र से 25 अखाड़ा दल पहुंचते हैं और करतब दिखाते हैं. पुराना बाजार का प्रताप दल सबसे पुराना है. वीर कुंवर सिंह बरबरीक दल पुराना बाजार, लवकुश दल मटकुरिया, नवयुवक दल धोबाटांड़ के सदस्यों ने बताया कि तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

पुराना बाजार चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने बताया रामनवमी चेंबर पानी, शरबत, रोशनी, प्राथमिक उपचार और एंबुलेंस की व्यवस्था करेगा. बिजली कटने पर अखाड़ा दलों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे फाटक से पानी टंकी तक जेनरेटर लाइट की व्यवस्था रहेगी.

ऐसे करें पूजा: रामनवमी भगवान राम के जन्मोत्सव का दिन है. गंगाजल, रोली, अक्षत, फल से हनुमान जी की पूजा करें. बेसन के लड्ड का भोग लगायें. इस दिन देव स्थान पर विधि विधान से ध्वज गाड़ना चाहिए. राम परिवार की पूजा के बाद हवन करें.
रामनवमी में संपूर्ण शक्ति समाहित: रामनवमी पूर्णाक तिथि है, जिसमें संपूर्ण शक्ति समाहित है. मान्यता के अनुसार जब भगवान राम धरती से बैकुंठ जाने लगे थे तब हनुमान जी को कलियुग में धर्म की रक्षा के लिए धरती पर छोड़ गये थे. माता सीता ने उन्हें अजर अमर होने का आशीर्वाद दिया था. अजर का अर्थ होता है सदा युवा, अमर का न मरनेवाला. हनुमान जी भगवान राम के अनन्य भक्त हैं. इस लिए रामनवमी के दिन उनकी पूजा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें