धनबाद: बिजली विभाग की ओर से ओटीएस (एक मुश्त सेटलमेंट) योजना चलायी जा रही है. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने दी. बताया कि इस योजना के तहत वैसे उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है, जिनका बिजली बिल एक साल या उससे ऊपर बकाया है.
वे एक बार पूरा बिल चुकायेंगे तो उन्हें सूद पूरा माफ कर दिया जायेगा. इसमें वैसे उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिलेगा जो पहले इस तरह की योजना का लाभ उठा चुके हैं और एक साल से कम का बकाया होगा.