श्री दास ने पूर्व नगर आयुक्त पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में वर्तमान प्रभारी नगर आयुक्त से ट्रैक्टर क्रय सहित अन्य मामलों में कागजात की मांग की गयी है. सनद हो कि नगर निगम के पूर्व प्रॉक्यूमेंट ऑफिसर आरएल दास ने नगर विकास विभाग को पत्र लिख कर पूर्व नगर आयुक्त के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं. नगर विकास विभाग ने डीसी को इन आरोपों की जांच करा कर रिपोर्ट देने को कहा है.
Advertisement
पूर्व नगर आयुक्त के खिलाफ जांच शुरू
धनबाद: उपायुक्त कृपा नंद झा ने धनबाद नगर निगम के पूर्व आयुक्त एके बंका के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. पूर्व नगर आयुक्त पर वित्तीय अनियमितता के कई गंभीर आरोप हैं. जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें एक पखवारा में जांच कर रिपोर्ट देने […]
धनबाद: उपायुक्त कृपा नंद झा ने धनबाद नगर निगम के पूर्व आयुक्त एके बंका के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. पूर्व नगर आयुक्त पर वित्तीय अनियमितता के कई गंभीर आरोप हैं. जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें एक पखवारा में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
क्या आरोप हैं बंका पर: पूर्व नगर आयुक्त पर 55 ट्रैक्टर खरीद में वित्तीय अनियमितता का आरोप है. इसमें एल वन को छोड़ कर एल टू को ट्रैक्टर आपूर्ति करने का आदेश शामिल है. प्रत्येक ट्रैक्टर पर 70 हजार रुपये अधिक भुगतान का आरोप है. इसके अलावा बिना टेंडर के ही एसी, जेनरेटर खरीदने का भी आरोप पूर्व नगर आयुक्त पर है. सिटी बसों के रख-रखाव के टेंडर में भी गड़बड़ी का आरोप है. हालांकि इस टेंडर में कोई पार्टी आया ही नहीं. कहा गया है कि श्री बंका को रिटायरमेंट के छह माह पूर्व धनबाद नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया. इस दौरान नियमों को ताक पर रख कर चेक काटे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement