23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदोबस्ती में रघुकुल सिंडिकेट का दबदबा

धनबाद: न्यू टाउन हॉल में सोमवार को जिला के देशी-विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. डीसी केएन झा की देख-रेख में सभी लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गयीं. कुल 146 दुकानों में 132 दुकानों की बंदोबस्ती हुई. 14 दुकानों के लिए संवेदकों ने रुचि नहीं दिखायी. उत्पाद विभाग को कुल […]

धनबाद: न्यू टाउन हॉल में सोमवार को जिला के देशी-विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. डीसी केएन झा की देख-रेख में सभी लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गयीं. कुल 146 दुकानों में 132 दुकानों की बंदोबस्ती हुई. 14 दुकानों के लिए संवेदकों ने रुचि नहीं दिखायी. उत्पाद विभाग को कुल 55012175 रुपया राजस्व वसूली हुई. बची दुकानों की बंदोबस्ती की तिथि कुछ दिनों के बाद घोषित की जायेगी. इस मौके पर सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे.

तिवारी सिंडिकेट ने भी कारोबार बढ़ाया: बंदोबस्ती में रघुकुल सिंडिकेट का दबदबा बरकरार रहा. सुबह से ही रघुकुल के समर्थक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. लगभग पचास प्रतिशत शराब दुकानें रघुकुल सिंडिकेट को मिली. खास कर शहरी क्षेत्र में दूसरे गुट को घुसने नहीं दिया गया. तिवारी गुट भी किसी से कम नहीं रहा. पिछले साल के मुकाबले इस साल उसका हिस्सा बढ़ा है और लगभग तीस प्रतिशत दुकानें अपने नाम पर कराने में सफलता हासिल की. शिवहरे गुट फिसड्डी रहा. बैंक मोड़ से लेकर पुटकी, केंदुआ व अन्य दुकानों तक ही वह सीमित रह गया. कुछ दुकान छोटे मोटे सिंडिकेट को मिली. कुछ लोग ग्रुप बना कर आठ-दस दुकान ही ले पाये.
सुरक्षा के थे तगड़े इंतजाम
सुबह 11 बजे से बड़ी संख्या में न्यू टाउन हॉल में पुलिस बल तैनात थे. 132 दुकानों की ही बंदोबस्ती हो पाया. जबकि चासनाला, निचितपुर, शंकरडीह, बोर्रागढ़, झरिया की तीन, सुदामडीह, कांड्रा, नावाडीह, सोनारडीह की कुल 11 दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो पायी. इनमें 11 विदेशी शराब, दो देशी व एक कंपोजिट शराब दुकान है. धनबाद के एक दो व तीन नंबर की दुकानें सबसे महंगी रही. इन दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 76.80 लाख रुपया देने पड़े.
बंदोबस्ती शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. कुछ दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो पायी है. आदेश मिलने के बाद दोबारा बंदोबस्ती की जायेगी.
उमा शंकर सिंह, सहायक उत्पाद आयुक्त, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें