गोविंदपुर: पुलिस की स्पेशल टीम ने गोविंदपुर रतनपुर जीटी रोड स्थित अनूप ऑटो मोबाइल नामक पेट्रोल पंप में मंगलवार की रात 12 बजे बीसीसीएल का डीजल चोरी कर टैंकर में केरोसिन मिलाने का भंडाफोड़ किया.
पुलिस ने तीन टैंकर जब्त कर पंप मालिक प्रवीण सरिया के भतीजे राहुल को गिरफ्तार किया है. छापामारी का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे कर रहे थे. छापामारी के बाद गोविंदपुर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय व थाना प्रभारी अभय शंकर पुलिस बल के साथ पहुंचे.
क्या है मामला : आइबीपी डिपो वर्दमान से टैंकर (डब्ल्यूबी 41 एफ 3884 व डब्ल्यूबी 39 ए 6056) बीसीसीएल कुसुंडा एरिया पंप में जा रहा था. दोनों टैंकर को अनूप ऑटोमोबाइल में रोक कर लगभग आधा डीजल पंप में डाला दिया गया था. पंप में खड़े टैंकर जेएच 10 एके 5251 में भरे केरोसिन निकाल टैंकर में डाला जा रहा था. मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो टैंकर चालक, खलासी और पंप स्टाफ भागने लगे. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बीसीसीएल व अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में डीजल ले कर जाने वाले टैंकर से माल कटिंग कर अनूप पेट्रोल पंप पर केरोसिन मिलाया जाता है.