23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुंडी में हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना से खलबली

धनबाद: कौन जाने यह होली के भंग का असर था या किसी की साजिश अथवा शरारत, शनिवार को लोग इस सूचना को लेकर परेशान रहे कि उग्रवाद प्रभावित टुंडी और बरवाअड्डा के निकट कहीं हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है. सोशल मीडिया के जरिये भी यह सूचना पहुंची. पत्रकारों ने प्रशासन से, प्रशासन ने पत्रकारों से […]

धनबाद: कौन जाने यह होली के भंग का असर था या किसी की साजिश अथवा शरारत, शनिवार को लोग इस सूचना को लेकर परेशान रहे कि उग्रवाद प्रभावित टुंडी और बरवाअड्डा के निकट कहीं हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है. सोशल मीडिया के जरिये भी यह सूचना पहुंची. पत्रकारों ने प्रशासन से, प्रशासन ने पत्रकारों से पूछा और फिर रिपोर्टरों को फील्ड में दौड़ा दिया गया. पता करो..पता करो..पतो करो. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद लो. देखो जरा जाकर. उग्रवाद प्रभावित इलाके में पुलिस रात को जो नहीं जाती. ग्रामीणों-पत्रकारों ने खाक छानी, पर कुछ पता नहीं चला.
खबर शनिवार की शाम को आयी. क्या? कि उग्रवाद प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र के बड़ा नाला के आसपास शनिवार की शाम हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है. पायलट के मारे जाने की भी सूचना है. पुलिस मुख्यालय से भी धनबाद में वरीय अधिकारियों के पास फोन आने लगे. कहां प्लेन क्रैश किया है, क्या मामला है आदि की जानकारी ली जाने लगी. दो घंटे में ही पता चल गया कि अफवाह है.
पहले सूचना मिली कि बरवाअड्डा-टुंडी बोर्डर पर घनघोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हरिहरपुर, रघुवाडीह गांव या टुंडी पहाड़ी के नीचे बड़ा नाला के पास हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है. घनघोर उग्रवाद क्षेत्र होने व शाम होने के कारण संबंधित इलाके में पुलिस को जाना खतरे से खाली नहीं था. मुख्यालय से मामले की जानकारी मांगी गयी. लेकिन पुलिस को मूवमेंट करने से रोक दिया गया. ग्रामीणों का दल संबंधित क्षेत्र में बाइक से पहुंचा. पत्रकारों की टोली पहुंची. आसपास के गांव वालों से मामले की जानकारी ली गयी. कहीं कुछ पता नहीं चला. बरवाअड्डा प्रतिनिधि के अनुसार मीडिया के लोग हरिहरपुर गांव पहुंच़े मीडिया के लोगों को देखते ही आस-पास गांवों के सैकड़ों लोग टार्च एवं इमरजेंसी लाइट लेकर हेलीकॉप्टर की खोज में निकल गये. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ नहीं मिल पाया़ हरिहरपुर गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि शाम 4.30 बजे के करीब गांव के उपर से हेलीकाप्टर गुजरा है, लेकिन उन्होंने हेलिकॉप्टर गिरते हुए नहीं देखा. वहीं हरिहरपुर के पड़ोसी गांव रधुवाडीह के ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में कुछ गिरने की आवाज आयी है, लेकिन वह हेलीकॉप्टर ही है यह उन्होंने नहीं देखा. रात होने के कारण लोग जंगल में जाने का साहस नहीं जुटा पाय़े.

समाचार लिखे जाने तक खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है़
आइबी व खुफिया विभाग भी हरकत में: हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर आइबी व स्पेशल ब्रांच भी हरकत में था. कहां घटना हुई है, क्या स्थिति है आदि की जानकारी संबंधित क्षेत्र के थानेदारों से ली जाने लगी. खुद डीजीपी ने धनबाद फोन पर मामले की जानकारी ली.

माओवादियों की योजना पुलिस को फांसने की तो न थी!
पुलिस महकमें में चर्चा है कि माओवादियों ने ही हेलीकॉप्टर क्रैश होने की अफवाह फैलायी थी. जहां हेलीकॉप्टर क्रैश होने की बात कही गयी वह क्षेत्र घनघोर उग्रवाद प्रभावित है. माओवादियों ने सोचा होगा कि शाम को अफवाह फैला कर पुलिस को मौके पर बुलाकर ट्रैप किया जाय. बड़ी संख्या में पुलिस बल अभी तोपचांची में झड़प के बाद तैनात है. बरवाअड्डा टुंडी से पुलिस अगर हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पाकर मौके की ओर पहुंची तो माओवादी ट्रैप कर हिंसक वारदात को अंजाम दे सकते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें