22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में आवाज उठायेंगे सर्वोच्च न्यायालय जायेंगे

धनबाद: पीएमसीएच में इलाज के अभाव में हुई गुडडू की मौत के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला कमेटी ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की. मुख्य अतिथि राज्य सभा के सदस्य ( सांसद) संजीव कुमार थे. सांसद संजीव कुमार ने कहा किकिस परिस्थिति में अस्पताल में […]

धनबाद: पीएमसीएच में इलाज के अभाव में हुई गुडडू की मौत के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला कमेटी ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की. मुख्य अतिथि राज्य सभा के सदस्य ( सांसद) संजीव कुमार थे.
सांसद संजीव कुमार ने कहा किकिस परिस्थिति में अस्पताल में तालाबंदी की गयी. जिसने आदेश दिया उस पर एफआइआर होनी चाहिए. उन्होंने तालाबंदी करने वाले सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की . उन्होंने कहा कि इस मामले को वे राज्य सभा में उठायेंगे. उसके बाद भी बात नहीं बनी तो वे सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि गुड्डू के परिजनों को न्याय मिले इसके लिए वे 15 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड में महा पंचायत बुलायेंगे. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से लोग जुटेंगे और आगे क्या करना चाहिए वह सब करेंगे. इस लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जायेंगे.
उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल का दरवाजा खोल दिया गया होता तो शायद उस बच्चे की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि आगे ऐसी कोई घटना नहीं घटे इसके लिए जो भी करना होगा, वह करने को तैयार हैं .
रमेश टुडू ने कहा कि पीएमसीएच के चिकित्सकों की लापवाही के कारण ही गुड्डू की मौत हुई. जब कोई राजनीतिक दल बंदी करता है तो उस पर मुकदमा हो जाता है लेकिन अस्पताल में तालाबंदी करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. डाक्टरों को समाज का भगवान माना जाता है लेकिन जब वही लोग ऐसा करने लगेंगे तो फिर समाज कहां जायेगा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा पार्टी के वरीय सदस्य कंसारी मंडल ने कहा कि इसके लिए जो भी कानूनी लड़ाई लड़नी होगी, वे हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की ओर से जो भी किया गया, वह माफी के लायक नहीं है.
देबू महतो ने कहा कि पीएमसीएच में इस तरह की घटना आये दिन होती रहती है. सरकार ने पूरी छूट दे रखी है. यहां गरीबों का इलाज होता है. और जब वहां के चिकित्सक ही ऐसी घटनाएं करेंगे तो गरीब गुरबा क्या करेगा. गरीबों का चेकअप भी नहीं किया जाता है. उलटा उसका दोहन ही किया जाता है. उन्होंने गुडडू के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. कार्यक्रम में विदेश कुमार, ईश्वर महतो, देवी शरण सिन्हा, युद्धेश्वर सिंह, हराधन महतो, कल्याण भट्टाचार्य, लखी सोरेन, डीजी सिंह, अमीर खां, बसंत तिवारी, मेनेजर हेब्रम, तसलीम अंसारी, निर्मल रजवार,हराधन मोदक, रमेश महतो, चमक लाल सिंह, देवेन मंडल, विनय मोदक, रंजीत दत्ता के अलावा गुड्डू के परिजन भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें