धनबाद: जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को स्कूल ड्रेस का सैंपल जमा करना होगा. इस सैंपल की जांच विशेषज्ञ टीम से करायी जायेगी. जांच में जिन स्कूलों के ड्रेस में गुणवत्ता की कमी मिलेगी, उन स्कूलों के प्रधान पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश बुधवार को डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने सभी बीआरसीसी को दिया है.
बीआरसीसी सभी स्कूलों को सैंपल स्कूल ड्रेस जमा करायेंगे. हर प्राथमिक विद्यालय को पहली-पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्र का अलग-अलग एक-एक सेट ड्रेस जमा करना है. वहीं हर मध्य विद्यालय को पहली-पांचवीं एवं छठी-आठवीं कक्षा के अलग-अलग एक-एक सेट ड्रेस जमा करना है. इस तरह हर प्रावि को कुल दो सेट एवं हर मवि को कुल चार सेट स्कूल ड्रेस जमा करना है. सनद हो कि विभाग स्कूल ड्रेस खरीदारी के लिए पहले से दिशा-निर्देश एवं आवश्यक राशि स्कूलों को दे चुका है. बावजूद इसके ज्यादातर स्कूलों में अबतक स्कूल ड्रेस की खरीदारी नहीं हुई है.
हो रही कमीशनखोरी
स्कूल की ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य खरीदारी के आदेश के लिए एजेंसी (कंपनी) से कमीशन मांग रहे हैं. यही वजह है कि विभाग को आदेश जारी कर स्कूलों से सैंपल सेट लेना पड़ रहा है. डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा प्रति बच्च 100 रुपये कमीशन मांगने की जानकारी मिली है. बिना 100 रुपये प्रति बच्च दिये स्कूल ड्रेस खरीदारी का आदेश नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप ड्रेस की खरीदारी नहीं होगी. इसलिए सभी स्कूल एक-एक सेट ड्रेस (जिसमें संबंधित स्कूल का नाम अंकित हो) संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे.