22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक जोन में एक दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

धनबाद: राजस्व पर्षद, रांची की अधिसूचना के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कृपा नंद झा ने होली के दिन यानी छह मार्च को संपूर्ण जिले में देशी, विदेशी, एवं मसालेदार शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी है. उस दिन किसी भी होटल रेस्तरां एवं क्लब में भी शराब नहीं मिलेगी. इसके साथ […]

धनबाद: राजस्व पर्षद, रांची की अधिसूचना के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कृपा नंद झा ने होली के दिन यानी छह मार्च को संपूर्ण जिले में देशी, विदेशी, एवं मसालेदार शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी है. उस दिन किसी भी होटल रेस्तरां एवं क्लब में भी शराब नहीं मिलेगी. इसके साथ ही विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उददेश्य से पूरे जिले को छह भागों में बांटते हुए प्रत्येक जोन में एक वरीय दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता वन संजय कुमार, प्रमंडल टू के इइ सुशील कुमार, माडा के प्रबंध निदेशक रवींद्र कुमार सिंह को पांच मार्च से सात मार्च तक निर्बाध जलापूर्ति का निर्देश दिया है. उन्होंने नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को व्यापक सफाई कार्य करवाने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बीएसएनएल के महाप्रबंधक को होली को देखते हुए उक्त तिथियों को दूरभाष की आवश्यक सेवा बहाल रखने को कहा है. उन्होंने ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, धनबाद एवं लोयाबाद अंचल को उपयुक्त अवसर पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चत करने को कहा है.

नियंत्रण कक्ष की बागडोर संभालेंगे एसडीओ : इस त्योहार के अवसर पर जिला नियंत्रण-कक्ष अनवरत कार्यरत रहेगा.

जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, सहायकों एवं अनुसेवकों की प्रतिनियुक्तियां पाली वार की गयी है. जिला नियंत्रण-कक्ष के संपूर्ण प्रभार में अभिषेक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी तथा वरीय प्रभार में बीपीएल दास, अपर समाहत्र्ता (विधि-व्यवस्था) धनबाद रहेंगे. जिला नियंत्रण-कक्ष की दूरभाष संख्या 2311217, 100 एवं 2311218 और मोबाइल संख्या 9431123402 है. जिला नियंत्रण कक्ष, धनबाद में होली के अवसर पर एक अगिAशामक दस्ता अहर्निश उपस्थित रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें