17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद मंडल. जीएम ने पतरातु से धनबाद तक किया निरीक्षण, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

धनबाद: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के पतरातु और धनबाद स्टेशन के बीच वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय एवं रेल कॉलोनियों का जायजा लिया. उनके साथ सीसीएम महबूब रब, डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीपीओ […]

धनबाद: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के पतरातु और धनबाद स्टेशन के बीच वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय एवं रेल कॉलोनियों का जायजा लिया.

उनके साथ सीसीएम महबूब रब, डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. जीएम ने धनबाद स्टेशन पर आरके सहाय (टीआइ), बीके सिंह (एसएलआइ), एके मिश्र (गार्ड), बीएन सिंह (ड्राइवर) व एस कुमार (ड्राइवर) समेत 22 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया. 30 हजार रुपये बतौर इनाम दिये गये. बाद में डीआरएम सभागार में पत्रकारों से बातचीत में रेलवी की योजनाओं की जानकारी दी.

यूनियन से की वार्ता : इसीआरकेयू के नेताओं के साथ जीएम ने बैठक की. यूनियन के संतोष तिवारी ने रेल कर्मियों से जुड़े कई मुद्दों को उठाया. तिवारी ने बताया कि धनबाद मंडल के अधिकारियों के कारण कैडर रि स्ट्रक्चरिंग में विलंब हो रहा है. विभागीय परीक्षा भी नहीं हो रही है. जवाब में सीपीओ ने बताया कि 29 मार्च को गार्ड व एएसएम की परीक्षा तय है. जो भी जीडीसी के लिए फॉर्म भरे है वह इसमें सम्मिलित हो सकेंगे. लीवर मैन भी अब गार्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान डीके पांडेय, जियाउद्दीन, एसके सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. नहीं उतरे जीएम : कतरास. रेल जीएम का सैलून कतरासगढ़ स्टेशन में रुका, लेकिन जीएम स्टेशन पर उतरे नहीं. कई समाजिक संगठन के लोग उन्हें मांग पत्र देने के लिए खड़े थे.
बोले जीएम
चल रहे इंटरलॉकिंग के कार्य
रेलवे के गति बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कई स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. धनबाद से सोननगर तक तिहरी रेल लाइन बिछायी जायेगी. 298 किमी सीआइसी सेक्शन में रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जायेगा.
दामोदर नदी पर बनेगा पुल
हजारीबाग कोडरमा रेल लाइन के बीच दामोदर नदी पर एक नया पुल बनाना है. वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक पुल तैयार कर लिया जायेगा. इससे हजारीबाग-कोडरमा-बरकाकान-रांची रेल लाइन परियोजना पर अच्छा असर पड़ेगा.
धन की कमी नहीं होगी
इस वर्ष धन की समस्या नहीं होगी. 150 करोड़ रुपये से भी अधिक किसी भी टेंडर का निष्पादन जीएम अपने स्तर से कर सकते हैं. बजट में धनबाद मंडल के कई कार्यो के लिए रुपया मिल चुका है. इससे कई परियोजना बहुत जल्द पूरी हो जायेगी.
भीड़ होने पर लगेंगे दो कोच
अभी 24 कोच की यात्री ट्रेन चल रही है. जरूरत पड़ने पर इसमें दो कोच बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए 26 कोच का प्लेटफॉर्म भी बनाना पड़ेगा. हालांकि बजट में धनबाद मंडल से नयी ट्रेन नहीं मिली है. दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग की गयी, लेकिन हावड़ा से दिल्ली जाने वाली कई सीधी ट्रेन धनबाद होकर गुजरती है.
डबल डेकर में यात्रियों की कमी
जीएम ने कहा कि डबल डेकर ट्रेन को बंद किया गया है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी इस्टर्न रेलवे ही दे सकता है. मुङो जो जानकारी मिली है इसमें यह पता चला है कि डबल डेकर ट्रेन के समय में बदलाव की भी स्थिति देखी गयी थी, लेकिन उससे भी कुछ नहीं हो सकता है. इसमें मात्र 20 प्रतिशत ही सीट पुल होती है. बाकी सारी सीटें खाली जाती है. इस कारण भी ट्रेन को वापस लेने का निर्णय किया गया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें