धनबाद: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने यहां कहा कि डोमिसाइल नीति पर सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. सरकार में शामिल राजद, कांग्रेस और झामुमो को अपना स्टैंड तय करना चाहिए. इसके बाद जदयू अपनी रणनीति का खुलासा करेगा. श्री पीटर सोमवार कोसर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. कहा कि लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. आने वाले चुनाव तक जदयू को प्रदेश में मजबूती के मामले में एक नंबर पर ला देंगे.
इससे पहले पुटकी और मटकुरिया में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मटकुरिया में प्रदेश महासचिव राम स्वरूप यादव, छोटन सिंह, आरएस वर्मा, दिलीप सिंह, राजू कुमार सिंह, दिलीप गोस्वामी, पिंटू कुमार सिंह, तालेवर महतो, उमेश यादव, शशि प्रकाश सिंह, नवाब यादव, पारस यादव, फारूक अंसारी, शिबू गोप, कृष्णा चौधरी, मुन्ना यादव, राम सुरेश सिंह, जेपी वाकर, रमेश यादव, अजय सेंगर, गौरव गुप्ता, उदय रवानी, रंगनायिका बोस ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.