17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभागी कम, इसलिए सभी का चयन

धनबाद: प्रखंड संसाधन केंद्र, भिश्ती पाड़ा में सोमवार को प्रखंड स्तरीय निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई. जूनियर ग्रुप में छठी, सातवीं व आठवीं एवं सीनियर ग्रुप में नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया. जूनियर ग्रुप का विषय जल संरक्षण एवं सीनियर ग्रुप का विषय […]

धनबाद: प्रखंड संसाधन केंद्र, भिश्ती पाड़ा में सोमवार को प्रखंड स्तरीय निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई. जूनियर ग्रुप में छठी, सातवीं व आठवीं एवं सीनियर ग्रुप में नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया. जूनियर ग्रुप का विषय जल संरक्षण एवं सीनियर ग्रुप का विषय आपदा प्रबंधन था. प्रतियोगिता में दोनों ग्रुपों से दस-दस बच्चों का चयन होना था. जूनियर ग्रुप के बच्चे तो काफी संख्या में थे, पर सीनियर ग्रुप में बच्चों की संख्या काफी कम थी. इस वजह से सीनियर ग्रुप के सभी प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया. मंगलवार को कला भवन में जिला स्तरीय पेंटिंग एवं मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान बीइइओ गोवर्धन राम व अवर विद्यालय निरीक्षिका संध्या रानी मिंज मौजूद थे.

प्राइवेट स्कूल से प्रतिभागी नहीं : प्रतियोगिता में प्राइवेट स्कूल से एक भी छात्र शामिल नहीं हुआ, जबकि प्रतियोगिता सरकारी व प्राइवेट दोनों स्कूलों के बच्चों के लिए थी. सरकारी हाई स्कूलों ने काफी कम रुचि दिखायी थी, बगल के हाई स्कूल धनबाद से भी एक भी छात्र प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बना.

जो थे निर्णायक : दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, हरेंद्र कुमार घोष, अनूप कुमार वाजपेयी, अनिल कुमार महतो, मिश्रीलाल मरांडी, एनावेल सुषमा कंडूलना व अनिल कुमार मंडल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें