जोड़ापोखर: भागा में शव के साथ आंदोलन कर रहे लोगों ने वहां पहुंची पुलिस पर पत्थर फेंके. पत्थर झरिया इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय को लगा. अपनी खीझ उतारने में आक्रोशित महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने अपनी चूड़ियां उतार कर जवानों की ओर फेंकी और प्रशासन को जम कर भला-बुरा कहा.
मृतक के घर में कोहराम मचा था. पिता कपिल देव राम, मां राधा देवी, पत्नी रेखा देवी, पुत्र कृष्ण कुमार, पुत्री कशिश कुमार, भाई कुणाल, दीपक, जितेंद्र आदि का रो-रो कर बुरा हाल था.
डीएसपी ने दिया आश्वासन
मौके पर पहुंचे डीएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लिखित समझौता में 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती करने, जोड़ापोखर थानेदार व केस के आइओ की एसपी से शिकायत करने, मृतक के भाई व पत्नी को भागा रैक प्वाइंट में रोजगार व दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. तब रात करीब आठ बजे जाम समाप्त हुआ. समझौता में डिप्टी मेयर नीरज सिंह, झाविमो प्रवक्ता सरोज सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, स्वरूप भट्टाचार्य, महादेव पासवान आदि थे.
ये हैं आरोपित : मृतक के भाई दीपक राम के बयान पर जोड़ापोखर थाना में वहीं के विजय यादव, मिस्टर यादव, किशोर यादव, पैरू यादव व गणोश राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. केस के अनुसंधानकर्ता श्रवण राय हैं.