यह शोभा यात्र काफी लंबी थी. हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष चल रहे थे. तीसरी शोभा यात्र नेहरू कॉम्पलेक्स कोयला नगर से निकली, जो पुलिस लाइन, हीरापुर होते हुए गोल्फ मैदान पहुंची. तीनों मार्ग पर शोभा यात्र के आगे-आगे एक रथ चल रहा था, जिसमें भजन बज रहा था. शोभा यात्र में शामिल सदस्य जय भवानी, हर-हर महादेव एवं जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे. एक लंबे अर्से बाद धनबाद की सड़कों पर इस तरह का दृश्य दिखा. शोभा यात्र में शामिल सदस्य धार्मिक नारे जरूर लग रहे थे. लेकिन किसी तरह की उत्तेजना भी नहीं दिख रही थी.
Advertisement
एकल समागम में दिखा गजब का अनुशासन
धनबाद. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठनों ने एकल समागम के बहाने आज यहां शक्ति प्रदर्शन किया. तीन स्थानों से शोभा यात्र निकाल कर शहर के गोल्फ मैदान में जुटे. रविवार को शहर का नजारा बदला हुआ था. तीन स्थानों से शोभा यात्र निकाली गयी. धनबाद स्टेशन के समीप से निकली शोभा यात्र […]
धनबाद. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठनों ने एकल समागम के बहाने आज यहां शक्ति प्रदर्शन किया. तीन स्थानों से शोभा यात्र निकाल कर शहर के गोल्फ मैदान में जुटे.
रविवार को शहर का नजारा बदला हुआ था. तीन स्थानों से शोभा यात्र निकाली गयी. धनबाद स्टेशन के समीप से निकली शोभा यात्र डीआरएम चौक, कोर्ट रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए गोल्फ मैदान तक पहुंची. दूसरी शोभा यात्र बरवाअड्डा हवाई अड्डा के पास से निकली जो धैया, बरटांड़, सिटी सेंटर होते हुए गोल्फ मैदान पहुंची.
सड़क को जाम मुक्त रखा: तीन स्थानों से विशाल शोभा यात्र निकलने तथा गोल्फ मैदान में वृहद समागम के बावजूद कहीं भी सड़क जाम नहीं हुई. जुलूस में शामिल सदस्य एक कतार में चल रहे थे. सभी पूरी तरह अनुशासित थे. कहीं भी वाहनों को रोकने तथा किसी के साथ बकझक करने की कोशिश नहीं हुई. बहुत दिनों बाद कोयलांचल में एक अनुशासित जुलूस निकला.
स्वयं सेवक के हाथों सुरक्षा की कमान: जुलूस के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी चल रही थी. लेकिन बजरंग दल के स्वयं सेवक ज्यादा सक्रिय थे. पूरे मार्ग पर बजरंग दल का पट्टा लगाये स्वयं सेवक सुरक्षा कर्मी की भूमिका में थे. मंच पर भी सुरक्षा की कमान संघ के स्वयं सेवकों के हाथ में ही थी. केवल विहिप नेता अशोक सिंघल के साथ आये सीआरपीएफ कमांडो ही मंच पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement