Advertisement
आरपीएफ जवानों पर हमला, रोड़ेबाजी
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड (छाई गद्दा) में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जम कर वहां रह रहे लोगों ने जम कर हंगामा किया. अभियान से नाखुश उग्र लोगों ने अतिक्रमण हटाने पहुंचे आरपीएफ पर पत्थरबाजी कर दी तो जवानों ने भी मोरचा संभाल लिया. जवानों ने सारी झोंपड़ियों को तोड़ दिया. […]
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड (छाई गद्दा) में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जम कर वहां रह रहे लोगों ने जम कर हंगामा किया. अभियान से नाखुश उग्र लोगों ने अतिक्रमण हटाने पहुंचे आरपीएफ पर पत्थरबाजी कर दी तो जवानों ने भी मोरचा संभाल लिया. जवानों ने सारी झोंपड़ियों को तोड़ दिया. इसके बाद वहां रहनेवाले गुलगुलिया परिवार एकत्रित होकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और धरना पर बैठ गये. कुछ देर बाद वे लौट गये.
तीन को आनेवाले हैं जीएम : इसीआर के जीएम तीन मार्च को धनबाद मंडल का निरीक्षण करने आनेवाले हैं. साउथ साइड स्टेशन के रास्ते को पुराना बाजार से जोड़ना है. गुरुवार को डीआरएम बीबी सिंह यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे और अतिक्रमण कर बनायी गयी झोंपड़ियों को हटाने का निर्देश दिया था.
स्वेच्छा से हटने को नहीं थे तैयार : शुक्रवार को आरपीएफ जवान छाई गद्दा पहुंचे और अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से हटने को कहा, लेकिन कोई हटने को तैयार नहीं हुआ. आरपीएफ ने जब कार्रवाई शुरू की तो लोग विरोध पर उतर गये. महिला और बच्चों ने झोंपड़ी तोड़ रहे जवानों पर हमला बोल दिया, पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो सभी वहां से भाग खड़े हुए और गाली-गलौज शुरू कर दी.
चौक पर बैठ की पढ़ाई, जताया विरोध: छाई गद्दा में दो दर्जन से ज्यादा झोंपड़ियों को तोड़ा गया तो अपनी बात रखने के लिए सभी गुलगुलिया परिवार वहां से उठ कर रणधीर वर्मा चौक पर बैठ गये. बच्चों ने चौक पर ही कॉपी-किताब निकाल पर पढ़ाई शुरू कर दी और जिला प्रशासन व रेलवे के फैसले का विरोध किया. उग्र महिलाओं ने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. एक घंटे तक रहने के बाद कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो सभी वहां से चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement