उन्होंने दिल्ली में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर एकल संगम में तीन दिनों तक पूरे कार्यक्रम में रहने की इच्छा जतायी है. श्री सिंघल शनिवार को नयी दिल्ली से पटना पहुंचेंगे एवं रविवार को गंगा दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचेंगे.
परिणाम कुंभ आयोजन समिति के स्वागत विभाग के विभाग प्रमुख संजय सिंघल ने बताया कि उनके रहने की व्यवस्था धैया में की गयी है. कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को स्व मदन बाबू नगर (गोल्फ ग्राउंड) में श्री सिंघल व साध्वी ऋतंभरा का संबोधन होगा.