मालूम हो कि पिछले कई सालों से बालू घाटों की निविदा नहीं होने के कारण बाजार में बालू की कीमत आसमान छू रही थी. पिछली सरकार के समय ही बालू घाटों की नीलामी हुई थी, लेकिन उस समय बाहर के लोगों के द्वारा निविदा में भाग लेने के कारण उसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद पंचायतों को बालूघाट का जिम्मा सौंपा गया. इसकी दर निर्धारित नहीं होने के कारण कई माह से बाजार से बालू आउट हो गया था.
Advertisement
14 बालूघाटों की नीलामी 25 मार्च को
धनबाद: जिला के सभी 14 बालूघाटों की नीलामी 25 मार्च को होगी. यह जानकारी जिला खान पदाधिकारी प्रदीप कुमार साहा ने दी. बताया कि अभी उपायुक्त के निर्देश पर बालू की जो दर तय की गयी है, उससे अधिक में किसी भी हालत में नहीं बेचना है. अभी 39 सौ रुपये प्रति ट्रक (300 सीएफटी) […]
धनबाद: जिला के सभी 14 बालूघाटों की नीलामी 25 मार्च को होगी. यह जानकारी जिला खान पदाधिकारी प्रदीप कुमार साहा ने दी. बताया कि अभी उपायुक्त के निर्देश पर बालू की जो दर तय की गयी है, उससे अधिक में किसी भी हालत में नहीं बेचना है. अभी 39 सौ रुपये प्रति ट्रक (300 सीएफटी) बेचने की दर निर्धारित की गयी है.
अधिक दर पर बिके तो सूचना दें : डीएमओ
अभी पांच से छह हजार रुपये प्रति ट्रक कालाबाजार में बालू बेचा जा रहा है. इसी बीच बुधवार को ही उपायुक्त ने नयी दर निर्धारित कर दी है. इस संबंध में डीएमओ प्रदीप साहा ने बताया कि सभी लोगों को 39 सौ रुपये प्रति ट्रक की दर से बालू बेचने का निर्देश नहीं दिया गया है. इससे अधिक दर पर बालू बिकने पर लोग विभाग को सूचना दें, कार्रवाई होगी.
कहां-कहां है बालू घाट
तोपचांची प्रखंड के विशनपुर, जीतपुर, हरिहरपुर, चैता पंचायत , बाघमारा प्रखंड के खानूडीह पंचायत, टुंडी प्रखंड के कोलहर, रतनपुर, लुकैया पंचायत, पूर्वी टुंडी के चुरुरिया, उकमा, मैरानवाटांड़, मोहलीडीह पंचायत एवं निरसा प्रखंड के डुमरकुंडा व चिरकुंडा पंचायत शामिल हैं.
कई काम हो गया है ठप
बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि बालू अभी काफी महंगा मिल रहा है. सरकार द्वारा दर निर्धारित किये जाने के बाद भी महंगी दर पर मिलने के कारण अपार्टमेंट बनाने का काम ठप है. सब लोग फिक्सड रेट पर बालू के मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement