जोड़ापोखर: बरारी कोलियरी की बंद टू पिट मुहाने की आग शनिवार को पहले से और तेज हो गयी. आग और गैस रिसाव से बरारी छह नंबर खदान पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
स्थानीय लोगों में अपने आशियाना व भविष्य को लेकर काफी आशंका है. चानक के मुहाने की भरायी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. इस आलोक में एक प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना पदाधिकारी से मिल कर बुनियादी सुविधाओं के साथ सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग की. इस दौरान लोगों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन लोदना, जयरामपुर व बागडिगी की तरह बरारी को भी बंद करने की साजिश रच रहा है.
परियोजना पदाधिकारी परवेज आलम ने कहा कि भराई कार्य में तेजी लायी गयी है. दो दिनों में आग पर काबू पा लिया जायेगा. लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने को लेकर गंभीरता से काम हो रहा है.